SBS School माढ़ा के बीस खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

Twenty players of SBS School Madha selected for state level competition

Hisar sports News : जिला स्तरीय लड़कियों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा Spring Field School, Hisar में किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के लगभग 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें हर आयु वर्ग में 5 खिलाड़ियों का चयन किया जाना था। वहीं

समीपवर्ती गांव खारिया निवासी अन्तराष्ट्रीय कुश्ती कोच प्रदीप जांगड़ा को स्पेन के शहर पोंटेवेद्रा में होने वाली अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष टीम कोच की कमान सौंपी गई है।

photo_17249011202522189363510095031989 SBS School माढ़ा के बीस खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

SBS School के डायरेक्टर सुनील चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्डर 14 आयु वर्ग में नैसी, कनिका, अंशु, रीधि, मुस्कान, अन्डर 17 आयु वर्ग तुनिषा, महक, तानिया, अन्डर 19 आयु वर्ग में प्रींसी, खुशी, मुस्कान, स्नेहा, स्वेता का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। लड़कों मे अन्डर 14 आयु वर्ग मे दक्ष, अन्डर 17 वर्ग मे गौरांश, अन्डर 19 आयु वर्ग में दीपक, हर्ष, विवेक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे हुआ।

वही ताईकमांडों में निखिल ने हिसार जिले मे पहला स्थान हासिल किया। अब इसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस तरह विभिन्न खेलों मे एसबीएस माढ़ा के बीस खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसका आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा पानीपत व यमुनानगर मे किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सुनील चहल, सन्दीप डीपी, रवि कोच, विजय, विकास, कृष्ण, बलजीत, नीतू, रीना, मंजू, पूजा आदि मौजूद रहे।

pradeep5664568657905188999 SBS School माढ़ा के बीस खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन 2 से 8 सितंबर तक स्पेन में किया जाएगा। प्रदीप खारिया इस समय हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के एस. टी. सी. गिरी सेंटर हिसार में कार्यरत हैं। इससे पहले प्रदीप खारिया अंडर-17, अंडर-20, अंडर- 23 वर्ग की भारतीय टीम के कुश्ती कोच भी रहें हैं। वे वर्ष 2018, 2019, 2021, 2022, 2023 व 2024 में विश्व और एशियन चैम्पियनशिप के दौरान भी भारतीय कुश्ती टीम के कोच रह चुके हैं। प्रदीप खारिया के भारतीय कुश्ती टीम के कोच चुने जाने पर एस. टी. सी. हिसार के इंचार्ज विजय मनचंदा सहायक निदेशक हिसार व पूरे स्टॉफ ने बधाइयां दी हैं।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading