सरकारी दफ्तर में पार्टी करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीसी ने लिया एक्शन

0 minutes, 3 seconds Read

Partying in government office proved costly for officers, DC took action

डीसी ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

ुनील कोहाड़।
हिसार : स्कूली बच्चों में आचरण, अनुशासन और शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले विभाग के एक अधिकारी को सरकारी कार्यालय में पार्टी करना महंगा पड़ गया। अधिकारी के इस कारनामे पर उपायुक्त ने संज्ञान ले लिया है।30-hsr-021029609762791446712 सरकारी दफ्तर में पार्टी करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीसी ने लिया एक्शनदरअसल हिसार में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) कार्यालय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को आदेश दिया है कि आज 30 अगस्त को उनके कार्यालय में पार्टी चल रही है। इसलिए कोई भी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में ना आए। यदि कोई अर्जेंट काम हो तो ही आए। वरना कार्यालय आकर दखलंदाजी ना करें। पार्टी के कारण कार्यालय में जगह नहीं है। इसलिए आदेश की अनुपालना करें। 30-hsr-02a1906336749585997758 सरकारी दफ्तर में पार्टी करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीसी ने लिया एक्शनसभी बीईओ को यह लेटर एक दिन पहले 29 अगस्त का जारी किया गया। इस लेटर के जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे डीईईओ कार्यालय में हडक़ंप मच गया है। जिला प्रशासन ने इस लेटर बारे डीईईओ से जवाब तलब कर लिया है।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह संदेश अब चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्टी में दखल न देने का यह आदेश डीईईओ कार्यालय के सुपरिटेंडेंट की तरफ से जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि आज 30 अगस्त को डीईईओ कार्यालय में रिटायरमेंट पार्टी है। इसलिए कार्यालय में जरूरी ना हो तो ना आएं।
उपायुक्त की ओर से भेजे गए कारण बताओ नोटिस में सोशल मीडिया पर भेजे गए पार्टी के संदेश और उसमें सरकारी कर्मचारियों व सभी बीईईओ को पार्टी के दौरान दखलंदाजी ना करने आदेश पर दो दिन में स्पष्टीकरण दिए जाने के आदेश जारी किए हैं।

डीईईओ के पत्र में यह लिखा

डीईईओ कार्यालय की ओर से समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखा गया है। इस लेटर में लिखा गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि जगदीश राय असिस्टेंट 31 अगस्त 2024 को ऐच्छिक सेवानिवृत हो रहे हैं। इसके उपलक्ष में 30 अगस्त 2024 को डीईईओ कार्यालय में विदाई पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए आप अपने अधीनस्त विद्यालयों से संबंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को दिशा निर्देश देवे कि 30 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यदि कोई अर्जेंट वर्क हो तो ही कार्यालय प्रवेश करे। अन्यथा कार्यालय में उपस्थित होकर विदाई पार्टी में दखलंदाजी न करें। कार्यालय में जगह कम है इसलिए आप इसकी पालना करें।
पहले भी विवादों में रहा है डीईईओ कार्यालय
दरअसल 16 दिन पहले हिसार में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी हुए थे। बीती 7 जुलाई को हिसार के लघु सचिवालय में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान आई शिकायत के आधार पर निलंबित करने के आदेश ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष पब्लिक हेल्थ मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दिए थे।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading