Police order for Shiva devotees, Police order for those going to Haridwar and Gaumukh in Sawan
सावन में हरिद्वार, गौमुख जाने वाले पुलिस को दें पूरी जानकारी : SHO
![]() |
कावड़ लेकर आते हुए शिव भक्त। |
हरियाणा न्यूज/जींद: सावन के महीने में शिव भक्त कावड़ लाने के लिए हरिद्वार और गौमुख जाते हैं। कावड़ लाने के लिए हरिद्वार और गौमुख जाने वाले शिव भक्तों के लिए जिन पुलिस ने नया फरमान जारी कर दिया है। पुलिस के फरमान के मुताबिक जो शिव भक्त सावन के महीने में साधारण कावड़ वडा कावड़ लाने के लिए हरिद्वार और गौमुख जाएंगे उन्हें इसकी पूरी जानकारी अपने संबंधित पुलिस थाने व पुलिस चौकी में देनी होगी। शिव भक्तों को अपना नाम पता मोबाइल नंबर और जिस वाहन में वह जा रहे हैं उसका नंबर भी नोट पुलिस थाने में करवाना होगा।
![]() |
कांवड़ उठाते हुए शिव भक्त। |
शिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार, गौमुख से कांवड लेने के लिए जाने वाले सभी कांवडिये पुलिस थाना, चौकी में कितने सदस्य कांवड लेने जाएंगे उन सभी के नाम, पता एवं मोबाइल नंबर की सूची दे। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस के पास ये रिकॉर्ड होगा कि उचाना क्षेत्र से कितने कांवड लेने के लिए शिव भक्त गए है तो किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो उसका पता चलने के साथ-साथ यह भी जानकारी प्राप्त होगी कि कितने श्रद्धालु हरिद्धार, गौमुख जाएगा ताकि वहां पर श्रद्धालुओं के हिसाब से व्यवस्था प्रशासन बना सकें। थाना प्रभारी ने कहा कि सावन के माह में उचाना क्षेत्र से काफी संख्या में डाक कांवड सहित अन्य कांवड लेने के लिए शिवभक्त रवाना होते है।
शिवभक्तों से पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि वो अपनी पूरी जानकारी पुलिस को मुहैय्या करवाए। इसको लेकर जो पुलिस, चौकी के एरिया में जांच अधिकारी है वो वहां की पंचायत, सामाजिक लोगों के माध्यम से भी कांवड लेने जाने वालों को पुलिस को पूरी जानकारी देने की अपील करेंगे। डाक कांवड लेकर जाने वालों को जो वाहन वो लेकर जाएंगे उनके गाड़ी के नंबर भी नोट करवाने है। जो सावन के माह में कांवड न लेकर परिवार के साथ या अकेला हरिद्धार, गौमुख जा रहा है तो वो भी अपनी सूचना जरूर पुलिस को दे।
ये भी पढ़ें:-
हिसार पुलिस बनी फास्ट, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित तक पहुंचने में लग गए 8 साल, एक अब भी फरार ,
कृषि नलकूप उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, किसान 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन,
Hansi News:दो दोस्तों पर नुकीली चीज से वार, गंभीर रूप से घायल ,
Hansi News : दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट,
Haryana News Today: जोहड़ में मरी मछलियां, दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल, पास के स्कूल में छात्रों का भी बुरा हाल,
Sirsa News Today: घर में घुसकर हमला करने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 9 पर केस,
नारनौंद से किशोरी दिन दहाड़े घर से लापता,
महज एक घंटे की बारिश ने खोल दी एक हजार करोड़ के विकास की पोल,
monsoon updates in Haryana, weather alert in Haryana ! हरियाणा में अगले पांच-छह दिन तक लगी रहेगी झड़ी,
कनाड़ा में जॉब ऑफर भेजकर ठगे लाखों रुपए ! Lakhs of rupees cheated by sending job offer in Canada,
Jhajjar News Today: ऑनलाइन धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार,
Sonipat News Today: स्कॉर्पियो व ईको की भिड़ंत महिला की मौत, पति घायल,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.