Gohana News: Bag stolen from Haridwar, friend murdered because of stolen bag
हरियाणा न्यूज, गोहाना: सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के बरौदा थाना पुलिस ने गांव आहुलाना में डंडों से पीटकर युवक की हत्या की वारदात में संलिप्त इसी गांव के आरोपी अनिल उर्फ निहाल को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
गांव आहुलाना निवासी संदीप रविवार सुबह गांव में चौपाल के बाहर बैंच पर गंभीर हालत में मिला था। उसका भाई कुलदीप उसे उठाकर घर ले गया था और उसका उपचार करवाया था। संदीप ने अपने भाई को बताया था कि गांव के अनिल व अश्विनी ने उसे डंडों से पीटा। कुछ समय बाद संदीप की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर अनिल व अश्विनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। जांच अधिकारी L उप निरीक्षक जगबीर ने पुलिस टीम के साथ आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया। आरोपी से बांस का डंडा बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी अश्वनी को सोमवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि अश्विनी, अनिल व संदीप एक माह पहले हरिद्वार गए थे। वहां संदीप ने एक कांवडिए का बैग चोरी कर लिया था और अनिल पर आरोप लगा था। वहां अनिल की पिटाई कर दी गई थी। इस रंजिश में अनिल व अश्विनी ने संदीप की हत्या कर दी थी।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.