Dilapidated road of Rohtak: Villagers forced to bear the brunt of negligence of officers and contractor
![]() |
भैंसरु खुर्द से समचाना सड़क मार्ग । |
हरियाणा न्यूज सांपला : सांपला क्षेत्र के गांव भैंसरु खुर्द से समचाना मार्ग BJP सरकार के विकास के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। ये सड़क करीब 15 हजार लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ठेकेदार व प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजना ग्रामीण भुगतने को मजबूर है और पिछले कई महीने से परेशान है। इस लापरवाही को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि गांव भैंसरु खुर्द की बस्ती एरिया में करीब 650 मीटर लंबा मार्ग काफी समय से खस्ता हालत में है। भैंसरु के अलावा समचाना और मोरखेड़ी के सैकड़ों लोगों का प्रति दिन इसी मार्ग से आवागमन होता है। खस्ता मार्ग की वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम पंचायत के प्रयास से सरकार ने इस मार्ग के निर्माण की मंजूरी दे दी। करीब 70 लाख रुपये निर्माण के लिए मंजूर भी कर दिए गए।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मार्ग के निर्माण का एक एजेंसी को ठेका दे दिया। इसे पूरा करने के लिए दो महीने का समय दिया गया था। लेकिन 5 महीने पूरे होने के बाद भी रास्ता तैयार नहीं हुआ है। वहीं, बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दो महीने का था समय
रास्ते को पूरा करने के लिए दो महीने का समय रखा गया था। आज करीब साढ़े चार महीने पूरे हो चुके है। धीमी गति से चल रहे कार्य की वजह से तीनों गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है।
–पुनीत कुमार, सरपंच
जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश
निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए है कि वह जल्द से जल्द कार्य पूरा करे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि 15 जुलाई तक लगभग मार्ग का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। –प्रदीप राणा, जेई, पीडब्ल्यूडी विभाग
खास खबर भी पढ़ें :-
Bhiwani News Today: जिला परिषद चेयरपर्सन व व्यापार मंडल प्रधान ने भाजपा छोड़ने का किया ऐलान,
Tosham Newa: डाडम गांव में युवक पर कार सवार युवकों ने की फायरिंग,
हिसार जेल में गैंगस्टर के पास जेल में मोबाइल व दो सिम मिले, पुलिस ने जेल में चलाया सर्च अभियान ,
Narnaul News Today: नौकरी व दिल्ली में प्लाट दिलाने के नाम पर 80 लाख की ठगी,
Bhiwani News Today: बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने लूट, आरोपित गिरफ्तार,
Hisar News Today: हिसार बंद के बाद व्यापारियों ने किया हरियाणा बंद का ऐलान , असर : प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को मिला आप नेता सहित अनेक संगठनों का समर्थन,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.