Hansi News: PNB Bank ATM was broken, cash could not be looted even after three hours of effort
युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश
PNB Bank ATM Nnd. |
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद के जींद हांसी सड़क मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक ( PNB Bank Narnaund) के साथ ही लगता एटीएम में एक बदमाश ने घुसकर एटीएम ( PNB Bank ATM) तोड़ने का प्रयास किया लेकिन 3 घंटे के प्रयास के बाद भी बदमाश कैसे नहीं ले जा पाया और पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गया पुलिस ने मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित युवक को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। वही एटीएम में तोड़फोड़ होने के कारण एटीएम को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है।
लूट के इरादे से तोड़ा गया पीएनबी बैंक एटीएम। |
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सोमवार की रात को एक युवक एटीएम लूटने के इरादे से एटीएम में घुस गया। उसने अपनी पहचान को छुपाने के लिए सर पर हेलमेट पहना हुआ था वह करीब 12:15 बजे एटीएम में घुसा और एटीएम में से कैश वाले हिस्से को काटना शुरु कर दिया करीब तीन घंटे तक वह एटीएम में रहा लेकिन उसका प्रयास विफल रहा। पीएनबी बैंक की आईटी सेल को इसकी सूचना लगी की नारनौंद की एटीएम में छेड़छाड़ की जा रही है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची तो करीब 10 मिनट पहले ही आरोपित युवक वहां से फरार हो चुका था। सुबह बैंक के कर्मचारी मौके पहुंचे और उन्होंने एटीएम मशीन में रखे करीब 10 लाख रूपये जो की सुरक्षित पाए गए। पुलिस ने बैंक मैनेजर के बयान पर अज्ञात युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि आरोपित युवक करीब 3 घंटे तक एटीएम में तोड़फोड़ करता रहा। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जल्दी उसको पकड़ लिया जाएगा।
बैंक के मैनेजर प्रशांत ने बताया कि सूचना पुलिस को दे दी गई है एटीएम मशीन पूरी तरह से तोड़ दी गई है। इसकी लिखित में शिकायत बैंक के उच्च अधिकारियों को दी गई है तब तक एटीएम पर ताला लगाकर बंद कर दिया गया है। जल्द ही इसको ठीक करवा दिया जाएगा। ग्राहक बैंक से लेनदेन कर सकते हैं।
खास खबर पढ़ें :-
Hansi News: सोरखी के सरकारी स्कूल की हालत खस्ता, कभी भी हो सकता हादसा,
सिरसा में आफत बनी बरसात, राजपुरा माइनर टूटी, खरीफ चैनल के तटों में कटाव,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.