Hansi News: condition of Sorki government school is bad, accident can happen anytime – Manoj Rathi
दो वर्षों से बन रहा भवन नहीं हो रहा पूरा, विभागीय अधिकारी बोले फंड नहीं
![]() |
सोरखी में खस्ता हाल स्कूल भवन के पास ग्रामीणों के साथ नारेबाजी करते मनोज राठी। |
हरियाणा न्यूज हिसार : कांग्रेस नेता मनोज राठी ने सोरखी गांव के सरकारी स्कूल की खस्ता हालत पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि स्कूल के भवन की हालत इतनी खराब है कि यह किसी भी समय गिर सकता है लेकिन क्षेत्र के विधायक व अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।
विधायक कह रहे विकास के लिए पर्याप्त पैसे, अधिकारी कर रहे इनकार, दाल में काला
गांव के स्कूल की खस्ता हालत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज राठी ने गांव वालों के साथ स्कूल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मनोज राठी ने कहा कि सोरखी गांव के सरकारी स्कूल की हालत बहुत खराब है। स्कूल में कमरे किसी भी समय गिर सकते हैं, कमरों में पंखे नहीं है, मजबूरी में बच्चे बाहर बैठते हैं। कई बार गांव की चौपाल में भी बच्चों को पढ़ाई के लिए बिठाया जाता है। स्कूल में पिछले दो साल से एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है जो अभी तक पूरी नहीं हुआ है।
मनोज राठी ने कहा कि हमने जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग के पास बिल्डिंग पूरी करने का फंड नहीं है। कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि जो भवन बनाया जा रहा है, उसमें घटिया क्वालिटी की सीमेंट व सरिया लगाया हुआ है। एक तरफ हांसी का विधायक कहता है कि उसने हांसी में 1000 करोड़ रुपए लगवा दिए और सरकार हमें विकास के लिए पूरा पैसा दे रही है । जबकि दूसरी तरफ शिक्षा विभाग का अधिकारी कहता है कि फंड पूरा नहीं है। कई बार विधायक ने इस स्कूल के लिए सरकार से फंड मांगा लेकिन सरकार नहीं दे रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि घटिया सामग्री और वर्क आर्डर के अनुसार काम न होने पर गांव वालों ने भी भाजपा विधायक विनोद भयाणा को शिकायत की लेकिन विधायक ने ना तो अधिकारी को कुछ कहा और न ही गांव वालों को कोई आश्वासन दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि हर काम में हांसी का विधायक खुलेआम कमीशन लेने का काम करता है। हमें पता लगा है कि जितने भी सरकारी काम होते हैं, उसमें से 50 प्रतिशत कमीशन हांसी के विधायक के पास जाता है बाकी 50 प्रतिशत में काम भी होता है और अधिकारी और ठेकेदार भी कमाते हैं। कांग्रेस नेता मनोज राठी व अन्य ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के संज्ञान में भी इस मामले को डाला जाएगा।
खास खबर पढ़ें :-
Hansi News: पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़ा,
सिरसा में आफत बनी बरसात, राजपुरा माइनर टूटी, खरीफ चैनल के तटों में कटाव,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.