भिवानी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत

0 minutes, 9 seconds Read

 One died due to tractor trolley overturning in Bhiwani News.

Screenshot_2024_0710_090027 भिवानी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।

हरियाणा न्यूज बाढ़ड़ा : भिवानी जिले के बाढड़ा क्षेत्र के गांव गोपी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को बाढ़ड़ा में एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी ले जाया गया है वहीं मृतक के शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया है जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

मंगलवार को जुई. बाढ़ड़ा सड़कमार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली जुई की ओर से बाढ़ड़ा की ओर जा रहा था। जिसमें बोरवेल करने के लिए लोहे के पाईप भरे हुए थे। गांव गोपी के समीप अनियंत्रित होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। जिसके कारण ट्रैक्टर सवार काकड़ौली हुकमी निवासी मनोज व प्रवीण को गंभीर चोटें लगी। इस दौरान वाहनों की वहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई और काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। 

राहगिरों ने घायलों को कड़ी मशक्कत से नीचे से निकाला और बाढ़ड़ा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। मनोज हरियाणा रोडवेज में बतौर कंडक्टर तैनात था व लोहारू सब डिपो कर्मचारी यूनियन का प्रधान भी था। वहीं घायल प्रवीन को प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी ले जाया गया।

 सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना प्रभारी तेजपाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंची है जहां परिजनों के बयान दर्ज शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक मनोज के चचेरे भाई अंकुर ने बताया कि मनोज दवाई लेने के लिए बाढ़ड़ा जा रहा था। वह गांव काकड़ौली हुक्मी के बस अड्डे से ट्रैक्टर में सवार हुआ था। वह जिस ट्रैक्टर में सवार हुआ था उसके पीछे ट्रॉली में लोहे के पाइप भरे हुए थे।

आज की ताजा खबरें:– 

महिन्द्रा शोरूम पर फायरिंग मामला, एसटीएफ को मिले महत्वपूर्ण सुराग, 50 से अधिक से पूछताछ 

Hisar News Today: अनुराग की पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, अनुराग की मौत हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या कर मिट्टी में दबाया,

kharkhoda News : खरखौदा में चला बुल्डोजर, निर्माणाधीन मकान पर चला पीला पंजा

jhajjar News Today: जमीन में छिपाए लाखों के गहने चोरी, सुरक्षा की दृष्टि से जमीन खोदकर छिपाए थे गहने

आधे घंटे की बारिश से बहादुरगढ़ झच्जर हुए पानी पानी, प्रशासन के दावों की खुली पोल

Accident in Bahadurgarh: रोहद में स्कार्पियो की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading