Uklana News : प्रदेश अध्यक्ष भारद्वाज उकलाना, भेरी अकबरपुर के लोग चुने अपना प्रत्याशी

0 minutes, 4 seconds Read

Uklana News : State President Bhardwaj Uklana, people of Bheri Akbarpur chose their candidate

जनहित पार्टी प्रदेश में लाऐगी बदलाव : मनीष काले राष्ट्रीय महामंत्री

Haryana News, जगदीश असीजा : जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज ने अपने पैतृक गांव भेरी अकबरपुर में बाबा रामदेव मंदिर से नारियल फोड़कर चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया वहीं ग्रामीणों ने उनको आशीर्वाद भी दिया।

डॉक्टर हर्ष मोहन भारद्वाज में कहा कि उनकी पार्टी जनता के हित को लेकर चल रही है जिसमें ना कोई जाति है ना को धर्म ना क्षेत्र सब को सामान लेकर इस पार्टी का गठन किया गया ताकि मानवता को जीवित रखा जा सके। डॉ भारद्वाज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही सरकार को पता चला कि जनहित पार्टी प्रदेश में मजबूती के साथ बढ़ रही है तो उन्होंने चुनाव की घोषणा करवा दी अन्यथा हर विधानसभा में एक मजबूत संगठन हरियाणा में होता क्योंकि इस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष 1 अगस्त को उन्हें नियुक्त किया गया है और इतने कम समय में प्रदेश में पार्टी ने पहचान बनाई है।

उन्होंने पर्टियों के बारे में कहा कि बुलबुले की भांति खत्म होगी अनेक पार्टिया। लेकिन जनहित पार्टी नई है लेकिन उसके साथ जुड़े लोग बहुत पुराने हैं और उनका भी 45 वर्षों का जन सेवा का अनुभव है उन्होंने आरएसएस तथा महर्षि दाधिच ट्रस्ट के माध्यम से वृक्षारोपण त्रिवेणी सामाजिक समस्या आदि के कार्यक्रम करवाए जिससे हरियाणा प्रदेश में उनकी एक विशेष पहचानहै उन्होंने कहा कि जब आंदोलन के दौरान प्रदेश के हालात खराब थे तो उन्होंने ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक समरसता के अनेक बड़े-बड़े आयोजन हुए जिससे प्रदेश के हालात सुधरे।

उन्होंने दावा किया की हिसार लोकसभा प्रमुखता से उनकी पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे और प्रदेश में भी एक अच्छी संख्या में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी वहीं उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पांच प्रतिबधताएं हैं जिनके साथ में बंधे हुए हैं जिससे जनमानस का कल्याण होगा। डॉक्टर भारद्वाज ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि गांव राजनीतिक रूप से सक्षम है तथा अपने ही गांव के प्रत्याशी का चयन करें जो उकलाना हलके का विधायक हो और बरवाला से भी अपना प्रत्याशी भेजो जीतकर विधानसभा में जाए।

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि यह पार्टी लोक लुभवली नहीं आम जनयमानस से जुड़ी हुई है और जनता के हित को लेकर काम करेगी उनकी पार्टी ने मध्य प्रदेश में अनेक लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव लड़े हैं और मजबूती के साथ एक संगठन खड़ा हुआ है और ऐसा ही संगठन हरियाणा प्रदेश में होगा जो हरियाणा के तस्वीर बदलेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ हर्षमोहन भारद्वाज तथा राष्ट्रीय महामंत्री मनीष काले प्रदेश महासचिव सुभाष चहल वरिष्ठ नेता लक्ष्मण देव का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया इस मौके पर
डॉक्टर शंकर लाल धतरवाल विकास थ्योरी हैप्पी सोनी पवन कुमार ललित मनोपति मुकेश भारद्वाज आदि
काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading