डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने साधा निशाना, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग को मिला लाभ

Deputy Speaker Ranbir Gangwa took aim, scheduled and backward classes got benefit- Hisar News Today

रणबीर गंगवा बोले – महिलाओं और युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास की बहाली Self

हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीब, अनुसूचित व पिछड़ों को आगे बढ़ने का काम किया है। सरकार ने महिलाओं को पूरा मान सम्मान देते हुए उन्हें आरक्षण के माध्यम से उचित प्रतिनिधित्व दिया है।

img-20240824-wa00102783409441075241181 डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने साधा निशाना, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग को मिला लाभ

भाजपा आलाकमान के निर्देशों पर नलवा हल्के के प्रवास पर पहुंचे राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ के साथ शनिवार को गांव तलवंडी रुक्का व गावड़ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था, जिसे व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से रोका गया है। सबसे ज्यादा शोषण किसानों का और युवाओं का होता था। किसानों की जमीन हड़प ली जाती थी और सरकारी नौकरियों में काबिल युवाओं का हक मार लिया जाता था। अब बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को नौकरी मिलती है। गरीब परिवारों के युवा एचसीएस जैसी बड़ी नौकरी लगते हैं। हमने हमारे कार्यकाल में क्षेत्रवाद, परिवारवाद और जातिवादी सोच को खत्म कर बिना किसी भेदभाव के हर विधानसभा में विकास करवाया और प्रदेश को आगे बढ़ाया।

अपने संबोधन में राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य है, जहां किसानों की सभी फसलें अब एमएसपी पर खरीदी जाएंगी। 84 लाख लोगों के लिए एक हजार किलोमीटर फ्री बस यात्रा हैप्पी कार्ड योजना को लागू किया है। यह भी फैसला किया गया है कि प्रदेश के 50 हजार युवाओं को जल्द ही नौकरी पर रखा जाएगा। भाजपा सरकार ने 20 हजार लोगों को 100 गज का प्लॉट और रजिस्ट्री देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों में जनता की भागीदारी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है और भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, कृष्ण सरसाना, अजय गावड़, सुरेंद्र बिश्नोई, सियाराम सरपंच, बलवंत बुरा, रविंद्र गंगवा तथा रामचंद्र गंगवा सहित वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading