पिछड़े-दलित व कमेरे वर्ग के कार्यकर्ताओं ने मंढोलीवाला के नेतृत्व में भरी हुकार
Backward-Dalit and working class workers raised their voice under the leadership of Mandholivala
हरियाणा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश मंढोलीवाला ने कहा कि कोई भी समाज जागृति के बिना तरक़्की नहीं कर सकता, तरक़्की के लिए समाज के सभी अंगों का समान रूप से विकास जरुरी है। उन्होंने कहा कि गरीब के लिए वोट उसकी जागीर व तकदीर है क्योंकि यह वोट ही है जो राजा-महाराजा के बेटे को भी झोपड़ी के आगे लाकर खड़ा कर देता है और पर्ची की चोट बरछी की चोट से भी सख्त है। मंढोलीवाला ने कहा कि दुःख इस बात का है कि दलित और पिछड़ों को हाथ पकड़कर आगे बढ़ाने वाला नहीं मिलता इसलिए वे पिछड़ जाते है।
उन्होंने गरीब के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं से सावधान रहने की भी बात कहीं। यदि गरीब, दलित व पिछड़ा वर्ग के लोग अपने भविष्य के बारे में चिंता नहीं करेंगे तो और पिछड़ जाएंगे। व्यक्ति कोई महत्व नहीं हालात तो समाज के सुधारने होगें। कार्यकर्ता सम्मेलन के संयोजक जगदीश मंढोलीवाला ने कहा कि कमेरे समाज के लोगों को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए संगठित होना चाहिए। सम्मेलन में उपस्थित सभी दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को सर छोटूराम और भीमराव अंबेडकर के आदर्शों एवं विचारों पर चलने का आह्वान किया।
मंढोलीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित, बैकवर्ड और कमेरे वर्ग की हितैषी पार्टी रही है व कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इस वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। पूर्व डायरेक्टर डॉ एस.के. बागोरिया ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को अच्छी उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही और सभी को लामबंद होकर अपने हितों को ध्यान में रखकर मतदान करने का आह्वान किया ।
इसके अलावा जोगी समाज के युवा अध्यक्ष संजय जोगी, कविता आर्य, पवन गोकुलपुरा, महेंद्र बिधनोई, विकास मोरका, ज्ञानी राम बडवा आदि ने अपने विचार रखे। सम्मेलन में युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment