मिर्चपुर सीएचसी‌ अस्पताल बिमार, सीएचसी से इंचार्ज और डाक्टर मिले गायब, डेंटल के कमरे पर लटका था ताला

Incharge and doctor not found in Mirchpur CHC, lock found hanging on dental room – Hisar news Today

सीएमओ ने किया निरीक्षण, अस्पताल में सफाई भी नहीं, उपलब्धियां वढ़ाने के निर्देश

हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार में स्वास्थ्य विभाग से सीएमओ डा. सपना गहलावत व डिप्टी सीएमओ डा. सुभाष खतरेजा ने शुक्रवार सुबह 10.15 बजे गांव मिर्चपुर स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) का निरीक्षण किया। टीम ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इसमें सीएचसी के इंचार्ज सीनियर मेडिकल आफिसर व एक अन्य डाक्टर ड्यूटी से नदारद मिले। ओपीडी के समय के दौरान डेंटल ओपीडी पर ताला लटका मिला। ताले को खुलवाकर चेक किया तो कमरा काफी गंदा मिला। यहां पर नई डेंटल चेयर तो इंस्टाल की जा चुकी थी, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा था।

रोस्टर के हिसाव से नहीं हो रही थी ड्यूटी डाक्टर अपनी ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से नहीं कर रहे थे। डाक्टर के हाजिरी रजिस्टर में भी कालम व रिमार्क्स का कालम नहीं भरा था। पार्किंग में भी वाहनों की पंक्तिया निर्धारित नहीं की थी। आयुष्मान भारत कार्यक्रम से संबंधित लाभार्थियों की स्क्रीनिंग नहीं की जा रही थी, जब उनसे आधार कार्ड बारे पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

पोर्टल पर दर्ज नहीं की थी रिपोर्ट :

इस सप्ताह यानि 20 से 23 अगस्त की आइडीएसपी रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज नहीं मिली। डिलीवरी व टीकाकरण की अचीवमेंट कम मिली। वीबीडी व मिर्चपुर का वाटर पंप हाउस चैक किया गया तो उस समय एमपीएचडब्लू कर्मचारी ने ओटी टेस्ट किया तो रिपोर्ट पाजिटिव मिली। साफ-सफाई का अभाव था। कूलर पर जंग लगा हुआ था। स्टाफ यूनिफार्म में नहीं था। मूवमेंट रजिस्टर में समय नहीं भरा हुआ था। स्टाफ को स्वच्छता और यूनिफार्म, समय के पाबंद रहने व ज्यादा से ज्यादा चिरायु, वीबीडी, एमसीएच, टीकाकरण, आइडीएसपी निरोगी व एनसीडी व अन्य कार्यक्रम की उपलब्धियों को बढ़ाने के निर्देश दिए।

तीन दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश : सीएमओ ने सीएचसी के

इंचार्ज को निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर करते हुए व संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के स्पष्टीकरण लेकर एक्शन टेकन रिपोर्ट तीन दिन में भेजने के निर्देश दिए।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

बाबा कालापीर मठ कोथ कलां के महंत शुक्रवाई नाथ को मिली जान से मारने की धमकी, गवाही देने गया तो गोली मारने की धमकी

Next post

खरड़ अलीपुर गांव का आनंद हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, खरड़ गांव का सरपंच गिरफ्तार, नौ दिन बाद अंतिम संस्कार

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading