Rohtak jile ki News: Four accused arrested in three theft cases
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक पुलिस ने चोरी की अलग-2 तीन वारदातों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। कलानौर थाना प्रभारी सुलेंद्र सिंह ने बताया कि कलानौर निवासी पुनीत की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरु की गई। जांच में सामने आया कि पुनीत ने अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। अज्ञात युवक पुनीत की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान 10 जुलाई को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपित प्रवीण व बजरंग निवासी बौंदकला, दादरी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बजरंग का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट आदि के 6 मामले दर्ज है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। पीजीआईएमएस थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि मोखरा निवासी रवि की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरु की गई। जांच में सामने आया कि 1 जून को रवि अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को आदर्श नगर के मकान के पास खडा किया हुआ था। शाम को रवि को मोटरसाइकिल नहीं मिली। जांच के दौरान 10 जुलाई को आरोपी सतीश उर्फ फोजी निवासी सिकंदर पुर माजरा हाल उतम नगर गोहाना को सोनीपत से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है।
शिकायत पर की जांच
सदर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि मकडौली कलां निवासी यशपाल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरु की गई। जांच में सामने आया कि 11 अप्रैल को यशपाल अपने भाई की बाइक लेकर फाटक के पास पानी भरने के लिए गया हुआ था। यशपाल मोटरसाइकिल में चाबी छोड़कर चला गया। पीछे से अज्ञात युवक मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया।
आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,
आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,
गली में भैंस नहलाने को लेकर विवाद, 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,
गैंगस्टरों पर कड़ा एक्शन ले पुलिस, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए आदेश,
बिन रिश्वत के मिले नौकरी सीएम सै ईमानदार मेरे हरियाणे में…’,
Rohtak Crime News Today: ज्वेलर्स के नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश, साथियों सहित गिरफ्तार,
अत्यंत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पशुओं के लिए एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन ( टाको ) पर हस्ताक्षर,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.