Private school operators forged the signatures of DC and DEO, ‘sword of action’ hanging over 38 school operators.
प्राइवेट स्कूलों द्वारा फर्जी मान्यता लेने का मामला
हरियाणा न्यूज कैथल : कैथल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में साल 2022 के दौरान निजी स्कूलों द्वारा फर्जी मान्यता लेने वाले मामले में अब नया मोड़ आया है। इस मामले पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने बात कही है। साल 2011 से लेकर 2014 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिले के काफी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने जिला उपायुक्त और डीईओ के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर निजी स्कूल संचालकों ने मान्यता ले ली थी।
दस्तावेजों में गड़बड़ी कर फर्जी मान्यता लेने वाले जिले के 1-2 स्कूल नहीं, बल्कि इनकी संख्या दर्जनों में है। विभाग द्वारा आर.टी.आई. के जवाब में उपलब्ध करवाई जानकारी अनुसार इनकी संख्या 45 है, जिनमें से 38 स्कूल तो ऐसे हैं, जिनके संचालकों द्वारा kaithal DC और DEO के ही फर्जी हस्ताक्षर कर मान्यता प्राप्त की हुई है। राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते यह मामला ठंडे बस्ते था, जिस पर अब शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लिया है।
बता दें कि इस मामले को लेकर 15 नवम्बर, 2022 को डी.ई.ओ. की ओर से जिला स्तरीय 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, जिसने सभी 45 स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को सौंप दी थी, जिसके आधार पर निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रिंसीपल और प्रबंधन समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 38 स्कूलों संचालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए थे लेकिन 2 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज तक न तो किसी स्कूल संचालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ और न किसी भी स्कूल की मान्यता रद्द हुई है।
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग के ढुलमुल रवैया से जिले के निजी स्कूल संचालकों द्वारा शिक्षा के नाम पर किस तरह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर फीस के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है। यह मामला अब शिक्षा मंत्री के संज्ञान में आने के बाद निजी स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है। अब देखना होगा कि शिक्षा निदेशालय से इसको लेकर जिले के अधिकारियों के पास क्या आदेश आते हैं।
शिक्षा विभाग से इसका जवाब तलब किया जाएगा, जिस भी स्कूल के संचालक ने अधिकारियों के फर्जी साइन किए हैं, उन पर लाजमी कार्रवाई होगी। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को दांव पर नहीं लगाया जाएगा।
– सीमा त्रिखा, शिक्षा मंत्री।
इस मामले इस मामले को लेकर उनके कार्यालय द्वारा पूरी बनाकर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी हुई है। अब जो भी ऊपर से आदेश आएंगे उसके अनुसार ही स्कूल संचालकों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। – विजय लक्ष्मी, जिला शिक्षा अधिकारी ।
आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇
Chief Minister Urban Ownership Scheme 2024 : मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति प्रमाण पत्र दिए,
नरवाना में पीट पीटकर बुजुर्ग की हत्या, पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार, पुलिस प्रशासन की फूली सांसें,
How to correct the income in the family ID : फैमिली आईडी में आय कैसे ठीक करें, समाधान शिविर में एडीसी ने बताया फैमिली आईडी में आय दुरुस्त करने का तरीका ,
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,
आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,
गली में भैंस नहलाने को लेकर विवाद, 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,
गैंगस्टरों पर कड़ा एक्शन ले पुलिस, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए आदेश,
बिन रिश्वत के मिले नौकरी सीएम सै ईमानदार मेरे हरियाणे में…’,
हरियाणा में आज से बारिश, 11 से 13 जुलाई तक मूसलाधार बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
Rohtak Crime News Today: ज्वेलर्स के नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश, साथियों सहित गिरफ्तार,
Rohtak jile ki News: चोरी की तीन वारदातों में चार आरोपी गिरफ्तार,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.