Bahadurgarh News Today: Man dies under suspicious circumstances, mystery of death not solved
हरियाणा न्यूज बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के थाना लाइनपार क्षेत्र में एक व्यक्ति चलते-चलते गिर गया। लोगों ने देखा तो उसकी हालत गंभीर थी और अस्पताल में ले जाने में पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह फिलहाल सवाल बनी हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करा दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक की पहचान करीब 57 साल के सूरज के रूप में हुई है। यहां सूरत नगर के रहने वाला था।
वह दिल्ली में स्थित एक इंश्योरेंस कम्पनी में काम करता था। जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। घर से कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि वह अचानक गिर गया। जब किसी की नजर पड़ी तो उन्हें संभाला गया। अस्पताल में ले जाया गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिए।
सूचना पाकर लाइनपार थाना से पुलिस अस्पताल में पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। परिजनों के बयान के बाद पोस्टमा 3 की कार्रवाई शुरू कराई गई। जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना ह कि मौत के कारणों के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
आज के मुख्य समाचार: –
जींद में एक महीने पहले की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ी,
करनाल फायरिंग मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार,
Jind News Hindi: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग से ठगी सोने की अंगूठी,
नारनौंद एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.