हांसी से हिसार जाने वाले रहें सावधान, मय्यड़ में लगातार दूसरे दिन भी नहीं खुला जाम, पांच दिन बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं

Youth murder case: Situation tense in Kharar-Alipur,

  • Delhi Hisar National Highway remained closed for the second day

हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार जिले के गांव खरड़-अलीपुर में युवक की हत्या के मामले में गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। दूसरे दिन भी सोमवार को नेशनल हाईवे नंबर 9 बंद रहा। इस दौरान पुलिस ने हिसार में मिर्जापुर चौक तो दूसरी तरफ हांसी में बाईपास पर नाके लगाकर रूप डायवर्ट किया। जाम लगाने वाले परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि युवक आनंद की हत्या रंजिश के तहत की गई है।

इससे पहले रविवार देर रात को आनंद के परिजन व ग्रामीण आनंद का शव लेने के लिए सहमत हो गए थे। लेकिन सोमवार को फिर से गांव में पंचायत होने के बाद नेशनल हाईवे जाम करने का फैसला लिया गया। ग्रामीण हत्या के मामले में गांव खरड़ के सरपंच की गिरफ्तारी की मांग पर पड़े हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि यदि आनंद की हत्या के मामले में सरपंच का हाथ मिला तो सबूत मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रविवार को भी हिसार-दिल्ली हाईवे पर करीब 6 घंटे तक जाम लगा रहा, बाद में देर रात्रि आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया। मामले में सोमवार को एक बार फिर ग्रामीणों की पंचायत के बाद फिर से नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया। जाम के दौरान महिलाएं और पुरुष हाईवे के दोनों तरफ बैठ गए। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एंबुलेंस और सेना के वाहन भी जाम में फंस गए।

पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। एसडीएम जयबीर, डीएसपी हरेंद्र और सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने लोगों का आश्वासन दिया कि हत्या में जो भी लोग शामिल हैं, उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पर लोगों ने एक ही बात कही कि जब तक सदर थाने में आरोपी सरपंच की गिरफ्तारी नहीं हो जाती जाम नहीं खोलेंगे। हाईवे जाम के कारण हांसी और हिसार से वाहनों के रूट को डायवर्ट किया गया। हांसी में हिसार चुंगी के पास से उमरा के रास्ते वाहनों को हिसार की तरफ रवाना किया गया। इसके अलावा हिसार से हांसी की तरफ जाने वाले वाहनों को रायपुर से होते हुए भेजा गया।

एहतियात के तौर पर पुलिस बल रहा तैनात

वहीं एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पर सोमवार को लगाए गए जाम के दौरान रायपुर के रास्ते से भी वाहनों का आवागमन बंद रहा। पुलिस ने मिर्जापुर चौक पर नाका लगाकर मिर्जापुर-खोखा गांव से होते हुए बारवाला मार्ग की तरफ रूट डायवर्ट किया। इ पहले पंचायत के दौरान वक्ताउ कहा कि हर रोज किसी न किस। गांव में हत्या जैसी वारदात हो रही है। पुलिस प्रशासन की तरफ से वारदात पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा। इसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेट देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

किसान नेता कुलदीप खरड़ ने बताया कि बातचीत के दौरान प्रशासन के सामने एक ही मांग रखी कि आरोपी सरपंच रमेश कुमार की गिरफ्तारी होने पर जाम खोल दिया जाएगा। एएसपी राजेश कुमार मोहन भी वार्ता के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं, फिलहाल पहले से दर्ज एससी- एसटी एक्ट के मामले में सरपंच रमेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। आनंद हत्याकांड में उसकी भूमिका का पता चलने पर, इसमें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading