UP Accident: निजी बस और मैक्स पिकअप की टक्कर, 10 की मौत, 27 घायल

0 minutes, 3 seconds Read

up accident private bus and max pickup collide

बुलंदशहर (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सलेमपुर क्षेत्र में रविवार को शिकारपुर-बुलंदशहर रोड पर मैक्स पिकअप और प्राइवेट बस की आमने-सामने से टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के गांव रायपुर खास अहिर नगला के रहने वाले हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जानकारी के अनुसार 37 लोग मैक्स गाड़ी से गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे। ये लोग गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड बी-10 स्थित बिरटानिया डेल्टा फूड कंपनी में नौकरी करते थे। बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में सामने से आ रही प्राइवेट बस ने मैक्स पिकअप को टक्कर मार दी।

इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही 27 लोग घायल हो गए। मरने वाले और घायल सभी पिकअप में सवार थे। घायल मुनेश ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन के अवसर सभी लोग त्योहार मनाने के लिए एक साथ गांव जा रहे थे। जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading