पापा मैं कचरा ही हूं, नोट लिखकर छात्र नहर में कूदा, नहीं मिला शव, आज फिर चलाया जाएगा सर्च अभियान

0 minutes, 11 seconds Read

 papa main kachara hi hoon, not likhakar student nahar mein kuda, Papa, I am garbage, student jumped into the canal after writing a note, Haryana news.in, Rohtak suicide case, Rohtak student suicide case,

हरियाणा न्यूज, रोहतक : शीतल नगर निवासी स्पोर्ट्स गारमेंट्स कारोबारी अवधेश मौर्या का 18 वर्षीय बेटा जतिन जवाहर लाल नेहरू नहर में बह गया। जतिन के खुद नहर में कूदने का अंदेशा है। घर में उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। उसकी बाइक भी नहर की पटरी पर मिली है। घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार अलसुबह परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर नहर में सर्च किया। 

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में जतिन ने अपने मां व पापा को बहुत अच्छा बताते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात कही है। हमेशा गले में मां-बापू लिखा लाकेट पहने वाले जतिन ने शब्दों में अपनी मानसिक पीड़ा बताते हुए लिखा है कि पापा मैं कचरा ही हूं। इसलिए जा रहा हूं। उसने जेएलएन पर मायना गांव के पास अपनी बाइक मिलने के बारे में लिखा है। वहीं जतिन के पिता अवधेश मौर्या ने बताया कि उन्होंने बेटे पर कभी कोई दबाव नहीं बनाया। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था।

उत्तर प्रदेश से 1995 में रोहतक आया था परिवार

अवधेश मौर्या की शहर में स्पोर्ट्स गारमेंट (ट्रैक सूट आदि) बनाने की तीन छोटी फैक्टरी हैं। इनमें करीब 70 कर्मी काम करते हैं। अवधेश ने बताया कि वो अपने दो भाइयों के साथ वर्ष 1995 में रोहतक आए थे। यहां पर 500 रुपये में नौकरी की। फिर स्पोर्ट्स गारमेंट्स का काम शुरू किया तो फैक्टरी तक लगा ली।

डेढ़ माह पहले 13 अक्टूबर को जन्मी दो जुड़वां बहन

जतिन अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा है। उससे छोटी तीन बहने हैं। इनमें दो जुड़वा हैं। करीब डेढ़ माह पहले ही इनका जन्म हुआ है। अवधेश ने बताया कि उसका बेटा 12वीं कामर्स संकाय से कर रहा था। कभी कभार कोचिंग सेंटर से देर होने पर वो उसे डांट देते थे। इसी बात को उसने मन से लगा लिया।

आधी रात को पापा को फोन किया

अवधेश मौर्या ने बताया कि जतिन ने उनके पास शुक्रवार आधी रात के करीब फोन किया था। वो ऊपर के कमरे में सोता था। उन्होंने फोन उठाया तो जतिन ने कहा कि पापा आप बहुत अच्छे हैं पर मैं आपकी नजरों में लायक नहीं बन सका । अवधेश को अंदेशा हुआ तो वो जतिन के कमरे में उसे देखने गए, लेकिन वो वहां नहीं मिला।

आज फिर नहर में उतरेगी टीमः जांच अधिकारी ने बताया कि 

किशोर के नहर में कूदने का संदेह है। एसएचओ प्रदीप दहिया ने बताया कि रविवार को भी किशोर की तलाश में टीम जेएलएन नहर को खंगालेगी ।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading