देश को आगे बढ़ाने में तीन राज्यों की जनता ने दिया जीत का इनाम – लोहान

0 minutes, 8 seconds Read


people of three states gave the reward of victory in taking the country forward – Lohan

4%20HSR%2010 देश को आगे बढ़ाने में तीन राज्यों की जनता ने दिया जीत का इनाम - लोहान
लड्डू बांटकर खुशियां मनाते हुए भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान अन्य।

Haryana News नारनौंद : देश को विकास के मामले में नंबर वन बनाने और विदेशों में देश को मजबूत बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है तीन राज्यों की जनता ने बंपर सीटों से भाजपा की सरकार बनवाकर इतिहास रचने का काम किया है। उक्त शब्द भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाटकर खुशियां भी मनाई। 






उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। इससे साबित हो गया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किए हैं उसे पर जनता ने जीत की मोहर लगाने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। सेमीफाइनल के बाद फाइनल की तैयारी शुरू कर दी है। सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों का घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। प्रदेश में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सिस्टम को बदलने का काम किया है। आज सरकारी नौकरी योग्य युवाओं को मिल रही है। पहले नौकरियों को पैसे में बेचा जाता था लेकिन आज बिना पर्ची खर्ची के नौकरी मिल रही है।






 जेजेपी के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थान में कहा था कि सत्ता की चाबी उनके पास होगी लेकिन उनकी चाबी को राजस्थान की जनता ने वही जंग लगा दिया हरियाणा में पार्टी के उच्च नेता तय करेंगे प्रदेश में गठबंधन जारी रखना है या नहीं। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र लांबा, चांदी मान, पार्षद सुनील बैरागी, पार्षद मनीष पूर्व पार्षद संदीप, भीरा सोनी, रोहतास, शमशेर सैनी, देवेंद्र काजल, अजमेर लोहान, संजय इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे। 


HSSC Group D Result Update : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप डी का सीईटी रिजल्ट घोषित करने को लेकर आई अपडेट

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading