Woman dies after being hit by train near Rohtak
टुकड़ों में पड़ा मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा
हरियाणा न्यूज रोहतक : हरियाणा के रोहतक के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिले। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों को एकत्रित करें पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया। मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस मार्तिका की सेनाकत के प्रयास में जुटी हुई है।
रोहतक जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि रोहतक रेलवे स्टेशन और अस्थल बोहर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव टुकड़ों में कटा पड़ा हुआ है। सूचना मिलते हैं जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि महिला ने किसी मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या की होगी। पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में भेज दिया। अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शव के टुकड़े होने से उसके शव की शिनाख्त करने में भी काफी दिक्कत आ रही है। रेलवे पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 50 से 55 वर्ष हो सकती है।
HSSC Group D Result Update : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप डी का सीईटी रिजल्ट घोषित करने को लेकर आई अपडेट
इस संबंध में रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि अस्थल बोहर के पास रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जब मौके पर जाकर देखा तो महिला का शव टुकड़ों में पड़ा हुआ था। प्राथमिक दृष्टि से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की होगी। मृतक महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।
Haryana Municipal Election Update News : हरियाणा सरकार ने नीलोखेड़ी, जुलाना, नारनौंद, इंद्री, बराड़ा नगर पालिकाओं के वार्ड आरक्षित किए
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.