हिसार में बड़ा हादसा : बारातियों की गाड़ी और ट्रक में टक्कर, तीन की मौत, 4 गंभीर
Hisar Big Accident: Collision between wedding procession car and truck, three dead
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार जिले के गांव काली रावण के पास बारातियों की गाड़ी और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार तीन बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गंभीर रूप से घायल चारों बारातियों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक गांव का काबरेल निवासी देवीलाल के बेटे देवेंद्र की शादी अग्रोहा में तय की गई थी और आज उसकी बारात गई थी। बारात में जाने के बाद एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर सात बाराती वापस अपने घर आ रहे थे कि गांव काली रावण के पास बोलेरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार सातों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहगीरों ने घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। जैसे ही बारातियों की गाड़ी का एक्सीडेंट होने की सूचना गांव काबरेल पहुंची तो शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
अग्रोहा पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं घायलों को उनके परिजनों ने हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों की पहचान गांव काबरेल निवासी कुलदीप, सूर्य प्रकाश, राधेश्याम के रूप में हुई है। मृतकों में कुलदीप मूल रूप से गांव चूली का रहने वाला है और काबरेल में उसके मामा का घर है। उसके कोई मामा ना होने के कारण वह अपने नाना नानी का सहारा बनने के लिए अपने नाना नानी के पास ही गांव काबरेल में रहकर करियाणा की दुकान किए हुए था। जबकि राधेश्याम गांव में ही मजदूरी करता था और अविवाहित था। बताया जाता है कि सूर्य प्रकाश के दो लड़की और एक लड़का है और वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
इस हादसे में प्रवीण, राजाराम, राजेन्द्र और धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक और बारात की गाड़ी की टक्कर होने के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा गया। जहां से उनके परिजन उन्हें उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment