Late night accident in Hansi : Hansi accident news,
हरियाणा न्यूज हांसी : दिल्ली नेशनल हाईवे पर केएफ्सी के पास शनिवार रात करीब 9 बजे किसी अज्ञात तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घायल अवस्था में बाइक सवार को एंबुलेंस की मदद से हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
राहगीर सिरसा निवासी मोनू पेहवाल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम से सिरसा जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी हांसी क्रॉस करके केएफ्सी के पास पहुंची तो देखा कि एक युवक गंभीर हालत में सड़क पर गिरा हुआ है। युवक के सिर में काफी चोट लगी हुई थी और खून बह रहा था उसकी बाइक कुछ दूरी पर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी। मोनू पेहवाल ने बताया कि उन्होंने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद नैशनल हाईवे अथॉरिटी की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां पर राहगिरों की काफी भीड़ लग गई थी। एंबुलेंस आते ही राहगीरों ने घायल युवक को हांसी नागरिक अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बाईक सवार के पास कुछ डॉक्यूमैंट मिले है। डॉक्यूमैंट के अनुसार उसका नाम रजनीश है। रजनीश का बाइक राजस्थान नंबर का है। लेकिन अभी तक घायल सही पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घायल की पहचान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.