Photo 1742092490938.png

Jind News Today : खरक रामजी मंदिर के महंत से मांगी 20 लाख की रंगदारी

2
0 minutes, 3 seconds Read

20 lakh extortion money demanded from Mahant of Khark ramji temple

सोनीपत के युक्क ने व्हाट्सएप कॉल की, कहा अंजाम भुगतने को तैयार रहना

Jind News: जींद जिले के गांव खरक रामजी मंदिर की मान्यता आसपास के क्षेत्र सहित दुर्गा राज्य के क्षेत्र में है और यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। इस मंदिर के महंत के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल आती है और कॉल करने वाले युवक कहता है कि मैं सोनीपत से बोल रहा हूं मुझे 20 लाख रुपए चाहिए, अगर नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। यह सुनकर मंदिर का महंत पूरी तरह से घबरा गया। महंत ने इसकी शिकायत तुरंत ही पुलिस को की तो पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गांव खरकरामजी निरंकार मंदिर के महंत सुखबीर दास ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक महीने पहले सोनीपत के बुटाना निवासी सचिन मंदिर में आया था और वह उसे धमकी देते हुए रंगदारी मांगने लगा। इस पर उसने रंगदारी देने से मना कर दिया था। 13 मार्च को वह मंदिर में सेवा पर लगा हुआ था। इस दौरान उसके फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने युवक ने खुद को सचिन बुटाना बताते हुए कहने लगा कि अब तक उसका काम नहीं किया है। अगर एक हफ्ते में उसका काम नहीं किया गया तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

बाबा ने बताया कि 14 मार्च शाम को फिर से उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई और कहा कि मैं सचिन बुटाना बोल रहा हूं। अगर दो दिन के अंदर 20 लाख रुपए नहीं दिए तो उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा। साथ ही आरोपी ने उसे गंदी गालियां भी दी। जींद सदर थाना पुलिस ने महंत सुखबीर दास की शिकायत पर आरोपी सचिन बुटाना के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मंदिर के महंत ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिसार मॉर्निंग न्यूज़,

क्या आपका बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है, क्या ट्यूशन भी जाता है, एक बार जरुर पढ़ेंगे खबर,

हिसार में मामा भांजा पर हथियारों से हमला,

हिसार डीसी ने दिए आदेश, समय पर करें अधिकारी यह काम नहीं तो अनजान भुगतने के लिए रहना तैयार,

नारनौंद में अवैध रूप से भट्टी लगाकर शराब निकालते एक काबू,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading