सरकारी स्कूलों में लगे झूले दे रहे हैं हादसों को न्यौता | Swings installed in government schools are inviting accidents

0 minutes, 7 seconds Read

Swings installed in government schools are inviting accidents,

सृष्टि की मौत के बाद बड़ी बहन वंशिका ने कहा उसकी बहन ही नहीं सबसे अच्छी दोस्त छोड़कर चली गई 

002 सरकारी स्कूलों में लगे झूले दे रहे हैं हादसों को न्यौता | Swings installed in government schools are inviting accidents
सरकारी स्कूल में लगा हुआ झूला जिस पर यह हादसा हुआ है।

हरियाणा न्यूज नारनौंद  : गांव  राजथल में पांच वर्ष की मासूम लड़की सृष्टि की मौत के हादसे ने पूरे गांव को झझोर कर रख दिया है। हादसे के बाद उसकी बड़ी बहन वंशिका गुमसुम है। परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। उन्हें क्या पता था कि उनकी बेटी उनको इतनी जल्दी इस दुनिया को छोड़कर चली जाएगी।
01 सरकारी स्कूलों में लगे झूले दे रहे हैं हादसों को न्यौता | Swings installed in government schools are inviting accidents
मृतक सृष्टि की बड़ी बहन वंशिका उदास मुद्रा में बैठी हुई।

  मृतक सृष्टि की बड़ी बहन 12 वर्षीय वंशिका गांव के ही सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती है और स्कूल में सृष्टि हर रोज उसके साथ ही जाती थी। दोनों बहने अच्छी दोस्त भी थी। जब घर में होती थी तो एक साथ खेलती थी। इस हादसे के बाद वंशिका गुमसुम बैठी हुई है। बस एक ही शब्द उसके मुंह से निकल रहा है कि बहन सृष्टि कहां चली गई। पिता रोहतास ने बताया कि दोनों बहने बड़े प्यार से रहती थी और वंशिका हर रोज स्कूल में अपने साथ ही लेकर जाती थी। और उसकी पढ़ाई का भी अच्छे तरीके से ख्याल रखती थी। दो बहने छोटी है। चार वर्षीय इशिका और चार महीने की चंचल उन्हें तो यह भी नहीं पता कि उनकी बहन यह दुनिया छोड़कर चली गई।
मां अनीता ने बताया कि सभी बेटियों से उसको गहरा लगाव था। सृष्टि चंचल स्वभाव की थी इसलिए घर में सब की प्यारी थी। उनके जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि मेरी दुनिया ही लुट गई हो।

स्कूलों में लगे झूले बन रहे हैं हादसों का कारण

शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों का मनोरंजन करने के लिए स्कूलों में झूले लगाए हुए हैं लेकिन उनकी देखरेख करने की जिम्मेवारी के लिए शायद शिक्षा विभाग ने किसी को नियुक्त नहीं किया है। इसी वजह से यह झूले हादसों का सबब बनते जा रहे हैं अधिकतर झूले टूटे हुए हैं स्कूल में कोई छात्र इन झूलों पर चढ़ता है तो उसके साथ हादसा हो सकता है। और स्कूल की छुट्टी के बाद इन झूलों को कोई प्रयोग ना करें इसके लिए भी शिक्षा विभाग को उनकी सेफ्टी करनी चाहिए।

Haryana News में प्रकाशित खबर के बाद शिक्षा विभाग अधिकारियों ने लिया कड़ा संज्ञान

    गांव राजथल के सरकारी स्कूल में झूले पर हुए हादसे  बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए। खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने स्कूल के प्रिंसिपल सुमेर सिंह को नोटिस जारी करके पूछा है कि स्कूल में हादसे के बाद उनकी तरफ से क्या कार्रवाई की गई और हादसे के समय स्कूल का चौकीदार और पीटीआई मौजूद था या नहीं। पूरे मामले की सोमवार तक लिखित में रिपोर्ट मांगी गई है साथ ही जिस कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के प्रिंसिपल सुमेर सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से लिखित में पत्र आया है। पूरे मामले पर संज्ञान लिया जा रहा है। स्कूल के चौकीदार और पीटीआई को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

पांच साल की मासूम लड़की के शव का हुआ पोस्टमार्टम, हादसे की जताई आशंका

 हरियाणा न्यूज नारनौंद  : गांव राजथल के सरकारी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली मासूम छात्रा सृष्टि का स्कूल में लगे झूले में फंदा लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का हिसार के सामान्य अस्पताल में  पोस्टमार्टम करवा कर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
   शुक्रवार की शाम को राजस्थान निवासी सृष्टि खेलने के लिए गांव के ही सरकारी स्कूल के जिलों पर चली गई। वहां पर उसी के स्टोल से उसके गले में फंदा बन गया। और उसकी मौके पर मौत हो गई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया। लेकिन शनिवार को हांसी से डॉक्टर ने उसके शव को हिसार के सामान्य अस्पताल में भेज दिया। वहां पर डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया और डॉक्टरों की इस टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक जांच में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई कि किसी ने इस घटना को अंजाम दिया हो। उसके बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। देर शाम मृतक सृष्टि के शव को गांव के श्मशान घाट में दफनाया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप गई है। जैसे उनके आदेश होंगे उसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी हुई है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading