13 hsr 01.jpg

सिरसा नगर परिषद चुनाव परिणाम : 8 वार्डों में कांग्रेस पर भारी पड़े निर्दलीय, सांसद और विधायक का नहीं चला जादू

0 minutes, 2 seconds Read

Sirsa Nagar Parishad Election Results

एक चौथाई वार्ड में गोकुल समर्थक रहे तीसरे नंबर, 13 में दी टक्कर

Sirsa Haryana News : सिरसा नगर परिषद चुनाव के आए नतीजों ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। लोकसभा सांसद और विधायक होने के बावजूद कांग्रेस चेयरमैन के पद के साथ-साथ 22 वाडों में भाजपा से पिछड़ गई। हैरानीजनक स्थिति यह रही कि शहर के 32 वार्डों में से एक चौथाई यानी 8 वार्डों में तो कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है। यहां कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों से ज्यादा वोट तो निर्दलीय उम्मीदवार ले गए हैं। यह हालत तब है, जब पांच महीने पहले ही कांग्रेस विधानसभा चुनाव में शहर में जीती थी।

गौरतलब है कि नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ सिंबल पर चेयरमैन का चुनाव लड़ा था। मगर वार्ड पार्षद के पदों पर खुद कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया ने अपनी पसंद के उम्मीदवार उतारे थे। बाकायदा इसकी सूची गोकुल सेतिया ने जारी की थी। हालांकि, गोकुल समर्थक 10 उम्मीदवार पार्षद बनने में कामयाब हो गए हैं।

गोकुल समर्थक रहे तीसरे नंबर परः

नगर निकाय चुनाव शहर के वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 21, वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 26, वार्ड नंबर 29, वार्ड नंबर 31 व वार्ड नंबर 32 में गोकुल समर्थक प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। वार्ड नंबर 11 में गोकुल समर्थक प्रत्याशी बॉबी को 492, वार्ड नंबर 14 में रीना रानी को 318, वार्ड नंबर 21 में जसप्रीत कौर को 768, वार्ड नंबर 24 में लखबीर सिंह को 754, वार्ड नंबर 26 में आकाश सोनी को 255, वार्ड नंबर 29 में सिमरन को 678, वार्ड नंबर 31 में शिल्पा को 386 और वार्ड नंबर 32 में महेश कुमार को 540 वोट मिले।

इन वार्डों में गोकुल समर्थकों ने दी टक्कर

वार्ड नंबर 4 में गोकुल समर्थक आकाश, वार्ड नंबर 7 में मनोज खुराना, वार्ड नंबर 12 में ममता, वार्ड नंबर 13 में अनिल कुमार, वार्ड नंबर 15 में विकास कुमार, वार्ड नंबर 17 में सुनीता, वार्ड नंबर 19 में लक्ष्मी सहगल, वार्ड नंबर 22 में निर्मलजीत कौर, वार्ड नंबर 23 में दीपिका रानी, वार्ड नंबर 25 में शालू सैनी, वार्ड नंबर 27 में संयम ग्रोवर, वार्ड नंबर 28 में विजय सिंह ने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरा स्थान पाया।

खेतों में चोरी की वारदातें, तीन सगे भाइयों के गिरोह का भंडाफोड़, कबड्डी भाई ने दो भाइयों को भी लगाया चोरी की वारदातों में,

दूल्हे को फेरो पर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक पर जानलेवा हमला, दुल्हन के परिवार के लोगों ने किया हमला,

शराबी दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, 5 महीने बाद सीआईए पुलिस का ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading