हिसार के युवक की रोहतक में गाड़ी चोरी: गाड़ी चोर पुलिस रिमांड पर

0 minutes, 13 seconds Read

 Hisar youth car thieft in Rohtak: Car thief on police remand

पिता को बीमारी का बहाना बनाकर पीजीआइ में बुलाकर की थी गाड़ी चोरी

हरियाणा न्यूज रोहतक : पीजीआइएमएस कैंपस से कार चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। कार को टैक्सी के तौर पर बुक कर हिसार से बुलाया गया था। बुकिंग के समय बताया गया था कि बीमार पिता को छुट्टी मिलने पर घर लेकर जाना है। चालक गाड़ी लेकर पहुंचा तो उसे जूस में बेहोशी की दवा पिलाई गई थी। पीजीआइएमएस थाना पुलिस ने इस बारे में पंजाब के पटियाला शहर के प्रीत विहार इलाके के अर्जुन को गिरफ्तार किया है। Rohtak thieft case update 

पुलिस उसे पंजाब की मुक्तसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस रिकार्ड में आरोपित अर्जुन कुख्यात वाहन चोर है। उस पर 12 से ज्यादा वाहन चोरी के केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पीजीआइएमएस थाना एसएचओ इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि Rohtak police ने 11 जुलाई को हिसार के आजाद नगर निवासी कुरड़ाराम की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। Haryana News Rohtak Today

कुरड़ाराम के अनुसार 11 जुलाई को एक लड़का उसकी कार हिसार के पुराना गर्वमेंट कालेज मैदान ( old government college ground ) के Hisar taxi stand से बुक करके पीजीआइ लाया था। उसने PGI Rohtak में दाखिल अपने पिता को छुट्टी मिलने पर घर लाने की बात कही थी। कुरड़ा राम के अनसार पीजीआइ में पहुंच उसने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करवा दी और अंदर चला गया। Rohtak Hisar News 

करीब 45 मिनट बाद वो वापस आया और उसे बताया कि पिता को डिस्चार्ज होने में थोड़ा समय लगेगा। इसके बाद उसे पीने के लिए जूस दिया। जूस पीकर कुरड़ाराम बेहोश हो गया था। करीब एक घंटे बाद जब होश आया तो उसने आसपास देखा तो उनमें से कोई दिखाई नहीं दिया। जब उसने पार्किंग में जाकर देखा तो उसकी कर भी गायब मिली। जिस पर उसे अंदेशा हुआ कि उसकी कार चोरी हो गई है। उसने तुरंत इसकी शिकायत पीजीआई रोहतक स्थित पुलिस थाने में की। एएसआइ धर्मबीर की टीम ने जांच करते हुए अब आरोपित अर्जुन को गिरफ्तार किया है। Rohtak Haryana News Today 


ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

लिंक : हरियाणा न्यूज पर टच करें 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading