CRSU Jind : जींद की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को किया पराजित

Screenshot 2025 0312 175402.png

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी सर्कल स्टाइल प्रतियोगिता का तीसरा दिन

CRSU Jind में आयोजित महिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन बड़े ही रोचक मुकाबला देखने को मिले। सीआर एसयू जींद की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को पराजित किया। खानपुर की टीम ने एमडीयू रोहतक की टीम को शिकस्त दी। सिरसा की टीम ने खानपुर की टीम को हराया। कार्यक्रम में मन्नी राम रिटायर्ड डी एस ओ, जींद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की विश्वविद्यालय के निदेशक खेल परिषद डॉ नरेश देशवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मैचों की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी उपस्थित गणमान्य जनों ने आई हुई टीमों से परिचय कर की और टीमों की हौसला अफजाई की।

screenshot_2025_0312_1753484420884689865144760 CRSU Jind : जींद की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को किया पराजित
CRSU Jind Haryana News

मुख्य अतिथि मन्नी राम रिटायर्ड डी एस ओ, जींद ने कहा कि कबड्डी खेलने से महिलाओं में आत्मरक्षा की तकनीक और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है। यह खेल महिलाओं को टीम वर्क और अनुशासन की सीख देता है, जिससे उनका सामाजिक विकास होता है। खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल ने बताया कि आज सुबह पहला मैच सी आर एस यु, जींद वर्सेस गोंडवाना यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के बीच हुआ जिसमें सी आर एस यु, जींद 30/10 के स्कोर से विजेता रहीं। दूसरा मैच बी पी एस, खानपुर वर्सेस एम डी यु, रोहतक के बीच रहा। जिसमें बी पी एस, खानपुर 42/20 के स्कोर से विजेता रहीं। तीसरा मैच चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा वर्सेस सी आर एस यू, जींद के बीच रहा। जिसमें सी आर एस यु जींद 46/32 के स्कोर से विजेता रहीं।

चौथा मैच चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा वर्सेस बी पी एस, खानपुर के बीच रहा। जिसमें चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा 33/27 के स्कोर से विजेता रहीं। पांचवा मैच एम डी यु, रोहतक वर्सेस सी आर एस यू, जींद के बीच रहा। जिसमें सी आर एस यु जींद 39/25 के स्कोर से विजेता रहीं। इस अवसर पर अतिथि वीरेंद्र एस आई पुलिस, फूल सिंह, कंवर सांगवान, बलवान सिंह, तारा चंद, कर्मबीर, कपूर सिंह मौजूद रहे और डॉ मुन्नी जून, एम डी यु, रोहतक, डॉ मुकेश बी पी एस खानपुर, डॉ मनीषा सी आर एस यु जींद इत्यादि टीम मेनेजर एवं डॉ रामकेश, डॉ सतीश, डॉ रामपाल, डॉ वीरेंद्र, सुरेश, रघबीर इत्यादि ऑफिसियल उपस्थित रहे।

ये समाचार भी पढ़ें : –

आदमपुर मंडी से युवती परिजनों को सोता छोड़ फरार,

होली पर हिसार पुलिस का कड़ा पहरा, गलती करते ही पिछवाड़े पर दिखाई देंगे होली के रंग,

हिसार नगर निगम चुनाव परिणाम,

अग्निपथ योजना के लिए आवेदन शुरू,

पड़ोस वाली आंटी की जमकर की ठुकाई,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment