Dilapidated Condition of Railway Underbridge/ Haryana news Sonipat, Sonipat Haryana news Today, latest news haryana
हरियाणा न्यूज गन्नौरः अगवानपुर रेलवे फाटक पर अस्थायी अंडरब्रिज के रास्ते का निर्माण लंबे समय से अधर में लटका हुआ था। जब भी रेलवे फाटक बंद हो जाती है तो दो पहिया वाहन चालक अंडरब्रिज के उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर निकलने को मजबूर होते हैं। वहीं चार पहिया वाहन चालकों का अंडरब्रिज से निकलना तो असंभव ही है। अगवानपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होने से पहले ही अस्थाई अंडरपास का निर्माण पूरा होने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन अब न तो रेलवे विभाग इसकी सुध ले रहा है और न ही एचएसआरडीसी इस बारे में संज्ञान ले रहा है।
सरकारी रुपयों का हुआ दुरुपयोग : वाहन चालकों का कहना कि रेलवे द्वारा वाहन चालकों की सुविधा के लिए रेलवे क्रासिंग के लिए बनाए अस्थायी अंडरपास व रास्ता निर्माण पर काफी रुपये खर्च कर दिए, लेकिन निर्माण अधूरा छोड़ने की वजह से इसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिल रहा है। रेलवे विभाग ने इन रुपयों का दुरुपयोग किया है। रेलवे को जल्द ही इस रास्ते का निर्माण करवाना चाहिए।
फाटक पर चल रहा है ओवरब्रिज का निर्माण
वाहन चालकों का कहना कि फाटक के पास ओवरब्रिज निर्माण के लिए दोनो तरफ आवागमन का रास्ता बनाने के लिए जोरो पर काम चला दिया है, जिससे थोड़े दिन में फाटक पूरी तरह से बंद हो जाएगी। ऐसे में फाटक बंद होने से पहले ही अंडरब्रिज का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए।
रेलवे ही करवाएगा निर्माण एचएसआरडीसी विभाग के एसडीओ नरेश शर्मा ने कहा कि यह रास्ता रेलवे के अधिकार क्षेत्र में है। जिस कारण उसका निर्माण कार्य रेलवे ही करवाएगा। कार्य में देरी होने के बारे में रेलवे के अधिकारी ही जानकारी दे पाएंगे। एचएसआरडीसी विभाग रेलवे की हद के बाहर व अंदर ओवरब्रिज का निर्माण भी रेलवे विभाग द्वारा ही किया जाएगा।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.