हिसार नगर निगम चुनाव 2025 : 12 मार्च को महावीर स्टेडियम में होगी मतगणना
Hisar Eveing News : हिसार नगर निगम चुनाव 2025 की मतगणना 12 मार्च, बुधवार को महावीर स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नगर निगम हिसार में कुल 239 बूथ थे, जिन पर हुए मतदान की गणना की जाएगी। पार्षद पद के लिए एक राउंड में एक बूथ की गिनती होगी, जिससे मतगणना कुल 20 राउंड में पूरी होगी। वहीं, मेयर पद की मतगणना के लिए भी अलग-अलग टेबल की व्यवस्था की गई है। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महावीर स्टेडियम में बिना तलाशी किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। मोबाइल फोन, पेन, बीड़ी-सिगरेट, माचिस, घड़ी, थैला, अंगूठी, कड़ा, ब्लेड, चाकू, हथियार और तरल पदार्थ जैसे सामान ले जाने पर सख्त रोक होगी। केवल उम्मीदवार और उनके अधिकृत एजेंट ही पहचान पत्र के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। बाल भवन में मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां से चुनाव से जुड़ी सभी ताजा जानकारियां साझा की जाएंगी। मतगणना के दिन पार्किंग की व्यवस्था गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में की गई है, जहां प्रवेश राजगढ़ रोड से होगा। इस मौके पर पीपी सिंह तूर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, विशाल बाजवान, बीडीपीओ अशोक मेहरा, एससीपीओ जगदीश, जेई सुरेंद्र व हर्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर निकाय चुनाव : पेन, घड़ी, मोबाइल फोन, अंगूठी या अन्य प्रतिबंधित वस्तु की नो एंट्री, पेपर व पेंसिल खुद उपलब्ध करवाएंगे
नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर आने वाले एजेंटस और मीडिया पर्सन के लिए खास व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है। इसके लिए राजगढ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हिसार नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्र की तरफ आने के लिए राजगढ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के गेट की तरफ एंट्री दी गई है। इस गेट से होते हुए पंचायत भवन की तरफ की सडक़ से कांउटिंग एजेंटस, कांउटिंग स्टॉफ तथा मीडिया पर्सन की एंट्री होगी।
उन्होंने कहा कि मधुबन पार्क से आने वाली सडक़ को बैरिकेट लगाकर बंद किया जाएगा। नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि 12 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र में अन्दर पेन, घड़ी, मोबाइल फोन, अंगूठी या अन्य प्रतिबंधित वस्तु के साथ ले जाने पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही पेपर व पेंसिल खुद उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार तथा चुनाव एजेंट को भी आई कार्ड जारी किए गए हैं। वार्ड वाइज होने वाले पार्षद चुनाव की मतगणना के दौरान एजेंटस की बैठने की अलग से व्यवस्था भी की गई है।
समय रहते अधिकारियों को अग्रिम प्रबंध करने की दी हिदायत

बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने शहरी इलाके से होने वाले पानी निकासी के पहलुओं पर भी फीडबैक लिया। बैठक के दौरान हिसार की ऑटो मार्केट, बरवाला बाईपास, सर छोटू राम चौक, जिंदल चौक सहित अलग-अलग इलाकों में अधिक बारिश की मात्रा के दौरान कितनी देर में निकासी हो जाती है, इस संबंध में भी बारीकी से अध्ययन किया गया। उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए कि सीवरेज इत्यादि की साफ-सफाई पुख्ता रूप से रखी जाए, साथ ही विभाग के तकनीकी कर्मचारी इस डेटा को जरूर रखें कि जरूरत पड़ने पर पड़ोसी जिलों से कितनी देर में तथा कितने साधनों की मदद ले सकते हैं।
हरियाणा पुलिस एसोसिएशन के हिसार जिले के पूर्व प्रधान ईएसआई दिनेश सिवाच ने एसीपी बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से दिया ज्ञापन
हिसार, 11 मार्च।
पुलिस महानिदेशक द्वारा कांस्टेबल और एग्जंप्टी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) को एसीपी (सुनिश्चित कैरियर प्रगति) स्केल देने की योग्यता के संदर्भ में जारी किए गए पत्र के बाद एसीपी वापसी के नोटिस मिलने के बाद पुलिस कर्मचारी भी एकजुट होने शुरू हो गए हैं। हरियाणा पुलिस एसोसिएशन के हिसार जिले के पूर्व प्रधान ईएसआई दिनेश सिवाच ने बताया कि करीब 2500 पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर एसीपी बचाओ संघर्ष समिति बना ली है। संघर्ष समिति की तरफ से उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और पुलिस कर्मचारियों के सामने आ रही समस्या के प्रति ज्ञापन दिया और मामला विधानसभा सत्र में उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे शीघ्र ही हाईकोर्ट भी शरण लेंगे।

-1172 पुलिस कर्मचारियों पदोन्नति के लिए जरूरी बी-1 टेस्ट में भाग लेने से मना कर दिया।
-10130 पुलिस कर्मचारी पदोन्नति के लिए जरूरी बी-1 टेस्ट में फेल हो गए।
-436 पुलिस कर्मचारियों ने न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने के बाद पदोन्नति की सूची में शामिल हो गए लेकिन लॉवर स्कूल टेस्ट में शामिल होने से मना कर दिया।
-माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नल बीजे अकारा (सेवानिवृत्त) बनाम भारत सरकार व अन्य और सैयद अब्दुल कादिर एंड अदर्स बनाम स्टेट आफ बिहार और सिविल अपील नंबर 11527/2014 स्टेट आफ पंजाब एंड अदर्स बनाम रफिक मशिह आदि के निर्णय के आधार पर सरकारी कर्मचारियों को किए गए अतिरिक्त भुगतान की वसूली के लिए प्रदेश सरकार के वित्त विभााग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 23 फरवरी, 2016 को सभी विभागों के अध्यक्षों को पत्र जारी कर कुछ बातें स्पष्ट की थी कि किन कर्मचारियों से अतिरिक्त भुगताान की रिकवरी नहीं की जाएगी। इसके तहत ग्रूप 3 और ग्रूप 4 के कर्मचारियों से रिकवरी नहीं होगी। सेवानिवृत्त कर्मचारी या जो एक साल में सेवानिवृत्त होने वाला हो, उस कर्मचारी से रिकवरी नहीं की जाएगी। रिकवरी के आदेश जारी करने से पांच साल पहले यदि अतिरिक्त भुगतान जारी कर दिया गया हो तो रिकवरी नहीं की जाएगी। उन कर्मचारियों से वसूली नहीं की जाएगी जिन्होंने गलत तरीके से उच्च पद पर कार्य किया हो और उसके अनुसार उनको भुगतान किया गया हो, भले ही उनकी निम्र पद पर काम करने की जरूरत थी।
-हिसार में एक पुलिस कर्मचारी को 1 मार्च, 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है कि क्यों ना उसको दी गई तीन एसपी को वापस ले लिया जाए। यह पुलिस कर्मचारी 1992 में पुलिस में भर्ती हुआ और उसको पहली एसीपी वर्ष 2002 में, दूसरी एसीपी 2012 और तीसरी एसीपी 2016 में मिली। 2016 के बाद अब करीब आठ से नौ साल हो चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार रिकवरी के आदेश जारी करने से पांच साल पहले यदि अतिरिक्त भुगतान जारी कर दिया गया हो तो रिकवरी नहीं की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घरेलू हिंसा व बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में 12 मार्च को किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्घा द्वारा की जाएगी। यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने बताया कि कार्यशाला में घरेलू हिंसा अधिनियम व बाल विवाह निषेध अधिनियम बारे जागरूक किया जाएगा।
अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो प्रतियोगिता के लिए ट्रायल रोहतक में 10 मार्च को
जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) 2024-25 का आयोजन 21 से 24 मार्च तक विनय मार्ग स्पोर्ट्स काम्पलैक्स चाणक्यपुरी नई दिल्ली में करवाया जा रहा है। इसमें हरियाणा की ओर से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का चयन के लिए ट्रायल राजीव गांधी खेल स्टेडियम रोहतक में 10 मार्च को किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के लिए जाने/आने का व्यय तथा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आने व जाने का व्यय संबंधित विभाग/खिलाडि़य़ों द्वारा वहन किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी सिविल सेवा पोर्टल डीओपीटी डॉट जीओवी डॉट पर उपलब्ध है।
अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 21 मार्च को
जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) 2024-25 का आयोजन 21 से 24 मार्च तक विनय मार्ग स्पोर्ट्स काम्पलैक्स चाणक्यपुरी नई दिल्ली में करवाया जा रहा है। इसमें हरियाणा की ओर से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का चयन के लिए ट्रायल राजीव गांधी खेल स्टेडियम रोहतक में होना सुनिश्चित किया गया था। बकायदा इसके लिए चयन करने वाले प्रशिक्षकों की ड्यूटियां भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए एंट्री की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी सिविल सेवा पोर्टल डीओपीटी डॉट जीओवी डॉट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही बनाए जाने वाली टीम की अगर बात की जाए तो इसमें 15 सदस्य पुरुष, 15 सदस्य महिला, 1 पुरुष कोच, एक महिला कोच, एक पुरुष मैनेजर, एक महिला मैनेजर सहित कुल 14 सदस्य शामिल होंगे।
शुगर मिल के अंशधारी सदस्यों की बैठक 25 मार्च को
महम शुगर मिल के अंशधारी सदस्यों की बैठक 25 मार्च को होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए दी महम सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एचसीएस मुकुंद ने बताया कि बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने महम शुगर मिल से जुड़े सभी अंशधारियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दी महम सहकारी चीनी मिल लिमिटेड महम के समस्त अंशधारी सदस्यों सामान्य सभा की बैठक 25 मार्च को प्रात: 10 बजे मिल प्रांगण में होनी निश्चित हुई है। बैठक में 2 सितंबर 2024 को हुई सामान्य सभा द्वारा अनुमोदित करने बारे विचार-विमर्श करके तमाम निर्णय लिए जाएंगे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.