Hansi News Today :
![]() |
प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण। |
हरियाणा न्यूज हांसी : रेलवे स्टेशन के निकट स्थित गांव प्रेमनगर के ग्रामीणों ने सीवरेज लाइन बिछाए जाने के दौरान उसके निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि 35 साल बाद गांव में सीवरेज की लाइन बिछाई जा रही है मगर उसमें भी ठेकेदार द्वारा अनियमिताए बरती जा रही हैं जिसको हम किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। गांव में सीवरेज की समस्या का निदान करने के लिए नई सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है, परंतु उसके निर्माण में धांधली की शिकायतें शुरू हों गई है, किंतु प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया।
![]() |
दुकान के सामने प्रदर्शन करते हुए लोग। |
मंदिर के निकट मीट की दुकान खुलने पर महिलाओं ने किया विरोध
हरियाणा न्यूज हांसी : जींद चौक पर स्थित विश्वकर्मा चौक के निकट मंदिर के पास मीट की दुकान खुलने से नाराज लोगों ने दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि 30 मीटर की दूरी पर भगवान विश्वकर्मा का मन्दिर है, उसके पास मीट की दुकान खोली गई है, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। महिलाओं ने कहा कि दुकान का मालिक सरेआम बेजुबानों को काटते हैं जिस कारण मोहल्ले में भी काफ़ी बदबू आती है, घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। महिलाओं के विरोध के चलते दुकान को बंद कर दिया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचीं और उन्होंने भी दुकान के संचालक को कहा की यहां पर आगे से मीट की दुकान मत खोलना। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा की आगे से इस जगह पर कोई भी मीट की दुकान खोलेगा उसका हम डट कर विरोध करेगें। उन्होंने बताया कि इससे पहले यहां पर शराब का ठेका होता था, उसका भी विरोध किया था, उसको यहां से शिफ्ट करवाया गया था। इस अवसर पर बिमला, रोशनी, पिंकी, पंकज, सोनू, कर्मबीर आदि मौजूद थे।
छठे दिन में पंहुचा अनुबंधित कर्मचारियों के अनैतिक तबादलों के विरोध में प्रदर्शन : प्रदीप दलाल
हरियाणा न्यूज हांसी : विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा सबडिवीजन सबअर्बन, हांसी (भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबन्धित) की गेट मीटिंग छठे दिन भी जारी रही, जिसकी अध्यक्षता प्रदीप न्याणा ने की। मीटिंग के दौरान अनुबंधित कर्मचारी ने जोरदार नारेबाजी की व धरना दिया। इस अवसर पर डिवीजन कार्यकारिणी से अध्यक्ष रामेहर श्योराण, उपाध्यक्ष प्रदीप दलाल, अमित कालरा, सह सचिव प्रदीप पांनु, मीडिया प्रभारी संदीप, संगठनकर्ता भपेंद्र मुंडाल, मौजूद रहे।
![]() |
अनुबंधित कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए। |
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.