Hansi News Today : सीवरेज लाइन डालने में बरती जा रही अनिमिताएं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0 minutes, 3 seconds Read

Hansi News Today :

18%20__HNS%204 Hansi News Today :  सीवरेज लाइन डालने में बरती जा रही अनिमिताएं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।

हरियाणा न्यूज हांसी : रेलवे स्टेशन के निकट स्थित गांव प्रेमनगर के ग्रामीणों ने सीवरेज लाइन बिछाए जाने के दौरान उसके निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि 35 साल बाद गांव में सीवरेज की लाइन बिछाई जा रही है मगर उसमें भी ठेकेदार द्वारा अनियमिताए बरती जा रही हैं जिसको हम किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। गांव में सीवरेज की समस्या का निदान करने के लिए नई सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है, परंतु उसके निर्माण में धांधली की शिकायतें शुरू हों गई है, किंतु प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया। 









इसी दौरान नवनिर्मित सीवरेज लाइन धंस गई। जिस कारण कई फुट गहरा वा चौड़ा गड्ढा सडक़ पर बन गया। सीवरेज लाइन धंसने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने धांधली को लेकर आवाज उठाई। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। विभाग के नियमानुसार सीवरेज लाइन बिछाने पूर्व उसके नीचे 4 से 6 इंच मसाले की परत डाली जाती है, लेकिन ठेकेदार बिना मसाला डाले ही सीवरेज लाइन बिछा रहा है। 










इस कारण सीवरेज लाइन धंस सकती है। इसके अलावा जो सीवरेज लाइन अब तक डाली गई है उसका लेवल भी सही नहीं है। जिससे पानी आगे जाने की बजाय विपरीत दिशा में बह रहा है। यह हाल तब है जब सीवरेज लाइन को चालू नहीं किया गया है। साथ ही सीवरेज लाइन के ज्वाइंटों पर भी बिना कोई मसाला लगाए ही पाइप जोड़े जा रहे है। मैनहोल की चिनाई में भी मसाला नहीं लगाया जा रहा है। इस अवसर पर मोहन लाल जांगड़ा, शमसेर, प्रदीप दलाल, रामकेश, प्रदीप, अजय, संदीप, मनदीप आदि लोग मौजूद थे।







18%20__HNS%205 Hansi News Today :  सीवरेज लाइन डालने में बरती जा रही अनिमिताएं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दुकान के सामने प्रदर्शन करते हुए लोग।

मंदिर के निकट मीट की दुकान खुलने पर महिलाओं ने किया विरोध


हरियाणा न्यूज हांसी : जींद चौक पर स्थित विश्वकर्मा चौक के निकट मंदिर के पास मीट की दुकान खुलने से नाराज लोगों ने दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि 30 मीटर की दूरी पर भगवान विश्वकर्मा का मन्दिर है, उसके पास मीट की दुकान खोली गई है, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। महिलाओं ने कहा कि दुकान का मालिक सरेआम बेजुबानों को काटते हैं जिस कारण मोहल्ले में भी काफ़ी बदबू आती है, घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। महिलाओं के विरोध के चलते दुकान को बंद कर दिया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचीं और उन्होंने भी दुकान के संचालक को कहा की यहां पर आगे से मीट की दुकान मत खोलना। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा की आगे से इस जगह पर कोई भी मीट की दुकान खोलेगा उसका हम डट कर विरोध करेगें। उन्होंने बताया कि इससे पहले यहां पर शराब का ठेका होता था, उसका भी विरोध किया था, उसको यहां से शिफ्ट करवाया गया था। इस अवसर पर बिमला, रोशनी, पिंकी, पंकज, सोनू, कर्मबीर आदि मौजूद थे।








छठे दिन में पंहुचा अनुबंधित कर्मचारियों के अनैतिक तबादलों के विरोध में प्रदर्शन : प्रदीप दलाल


हरियाणा न्यूज हांसी : विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा सबडिवीजन सबअर्बन, हांसी (भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबन्धित) की गेट मीटिंग छठे दिन भी जारी रही, जिसकी अध्यक्षता प्रदीप न्याणा ने की। मीटिंग के दौरान अनुबंधित कर्मचारी ने जोरदार नारेबाजी की व धरना दिया। इस अवसर पर डिवीजन कार्यकारिणी से अध्यक्ष रामेहर श्योराण, उपाध्यक्ष प्रदीप दलाल, अमित कालरा, सह सचिव प्रदीप पांनु, मीडिया प्रभारी संदीप, संगठनकर्ता भपेंद्र मुंडाल, मौजूद रहे। 

18%20__HNS%201 Hansi News Today :  सीवरेज लाइन डालने में बरती जा रही अनिमिताएं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अनुबंधित कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए।  







र कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए डिवीजन उपप्रधान प्रदीप दलाल, अमित कालरा एवं सह सचिव प्रदीप पानू ने उपमंडल अधिकारी (बिजली) द्वारा सब अर्बन में अनुबंधित कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रवैये के प्रति विरोध जताया व उन्हें समय पर कच्चे कर्मचारियों की मांगों के बारे में सुध लेकर एक सकारात्मक बैठक के माध्यम से समाधान करने की बात की। जिला सह सचिव विजयपाल शर्मा एवं जिला अध्यक्ष हिसार रामकेश श्योराण ने कहा कि अनुबंध कर्मचारी निगम हित समाज हित में कार्य करने वाले श्रमिक हैं, जिन्होंने हमेशा से ही निगम के लिए तन मन धन से कार्य किया है। अनुबन्धित कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने की बजाय अधिकारी उनको मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान कर रहे हैं, जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। 











उन्होंने कहा कि ना तो अनुबंधित कर्मचारियों को पर्याप्त सेफ्टी किट, टूल किट उपलब्ध करवाई जा रही है एवं ना हीं विभागीय नियमों की पालना सब अर्बन हांसी के कर्मचारियों के साथ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कम्प्लेंट सेंटर पर अनुबंधित कर्मचारी के साथ एक नियमित कर्मचारी लगाने बारे आदेश है किंतु सब अर्बन हांसी के अधिकारियों द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर अपने नजदीकियों को सेफ जॉन में ड्यूटी दिलवाने के लिए सिर्फ कच्चे कर्मचारियों के अनैतिक तबादले कर उन्हें परेशान किया जा रहा हैं। इस अवसर पर राजेश न्याना, मुकेश हांसी, अजय दलाल, मनदीप पानू, संदीप कुंगड़, अमित कालरा, उपाध्यक्ष हांसी, वेदपाल उमरा, रवि अमरजीत, दलजीत, आशीश मीडिया प्रभारी, विजेंदर मुढ़ाल, अशोक कुमार नारनौंद, मनीष मालिक सिसई, रामेहर सिसई, रवि उमरा, यशवीर लोहान, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading