3as7d7.jpg

Hansi Police: बदमाशों ने जेल में रची साजिश, हांसी पुलिस पूछताछ में खुलासा

0 minutes, 4 seconds Read

Criminals hatched conspiracy in jail, revealed during Hansi police interrogation

बदमाशों ने जेल में रची थी फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने की साजिश

KPS Haryana News : हांसी में हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि एक आरोपित रवि ने जेल में रहते हुए इस वारदात की योजना बनाई थी। बीते दिनों हवाई फायरिंग की घटनाओं के बाद पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान कृष्णा कालोनी निवासी रवि और इंद्र को गिरफ्तार किया था। इस दौरान रवि को गोली लगी थी, जबकि इंद्र को पुलिस ने सुरक्षित हिरासत में लिया था।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि आरोपित रवि पहले से ही हत्या के प्रयास के मामले में हिसार जेल में बंद था। वहीं, जेल में उसकी मुलाकात सिकंदर फौजी नाम के अपराधी से हुई, जो बाद में उनकी मुलाकात दोस्ती में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने जेल में ही हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बनाई। फिर जेल से बाहर आते ही रवि ने इंद्र को अपने साथ मिला लिया और दोनों ने मिलकर हांसी के शेखपुरा और ढाणी पुरिया गांव में हवाई फायरिंग की। रिमांड के दौरान आरोपितों से पुलिस की और से पूछताछ की जा रही है कि आरोपित हथियार कहां से लाए थे और उनके पीछे कौन-कौन शामिल था।

आरोपित तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को इंद्र को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया था। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस की आरोपितों से पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य आरोपितों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading