Hisar News : Theft in car washing station
कार वाशिंग स्टेशन से नकदी चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 48400 रुपए बरामद
KPS Haryana News :
हिसार के कैमरे रोड स्थित कर वॉशिंग स्टेशन में चोरी करने के मामले में सिविल लाइन थाना हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किए गए 85000 में से 48400 रुपए भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों चोरों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुख्य सिपाही राकेश ने बताया कि थाना सिविल लाइन में सेक्टर 14 हिसार निवासी अक्षित ने उक्त आरोपियों के खिलाफ उसके केमरी रोड़ हिसार स्थित कार वाशिंग स्टेशन से नकदी चुराने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 5 मार्च 2025 को जब उसने कार वाशिंग दुकान खोली तो अंदर रखे दोनों टेबल के गल्ले टूटे हुए मिले और उनसे रुपए चोरी हुए मिले।
कैमरी रोड़ हिसार स्थित कार वाशिंग स्टेशन के गल्ले से नकदी चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की के आधार पर शास्त्री नगर हिसार निवासी संतोष और आजाद नगर हिसार निवासी निखिल के खिलाफ मामला दर्ज किया था । पुलिस जांच में सामने आया कि आरोप निखिल पहले वाशिंग स्टेशन में काम करता था और दोनों आरोपियों ने वाशिंग स्टेशन से लगभग 85 हजार रुपए चोरी किए। पुलिस ने आरोपियों से 48 हजार 400 रुपए बरामद किए है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.