Ashok Tanwar said: BJP has taken Haryana ahead in drugs and backward in education.
आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा मील का पत्थर साबित होगी : अशोक तंवर
हरियाणा न्यूज हांसी : आम आदमी पार्टी की सिरसा से चली बदलाव यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के कद्दावर नेता अशोक तंवर भारी दल बल के साथ हांसी पहुंचे और हांसी में सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने अशोक तंवर का व यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया। अशोक तंवर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लुटेरी सरकार है और चंद उद्योगपतियों की सरकार है, जिसका आम आदमी से कोई लेना देना नहीं है, जिसका उदाहरण है बीते 10 साल में निरंतर जनता को कभी फैमिली आईडी तो कभी प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लाइन में लगाए रखना और उनसे लूट करना है ।
उड़ता पंजाब ही जगह उड़ता हरियाणा बना दिया, माल्टा मस्ती सबसे सस्ती ने हरियाणा के भविष्य को उजाड़ दिया – तंवर
आप की सरकार बनने पर दूध दही का खाना, शिक्षित हरियाणा बनाएंगे – तंवर
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.