Jind Crime: Two groups clashed over parking of vehicle
मकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ झगड़ा, पांच घायल
Aaj Tak Haryana : जींद शहर के हरिनगर में गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी के चलते हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करके अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। हमले में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
हरिनगर निवासी कमल शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो मार्च शाम को गौर नाम का एक युवक गाड़ी लेकर आया और हमारे घर के सामने खड़ी कर दी। गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय तो मामला शांत हो गया था।
देर रात को जुलाना निवासी रामपाल, उसकी पत्नी निशा, गौरी, कृष, रमेश की पत्नी व एक अन्य युवक हथियारों से लैस होकर आए और आते ही मेरी मां प्रेमो पर हमला कर दिया। हमले की की आवाज सुनकर जब वह, मौसी का लड़का सन्नी बाहर आए तो उन पर भी हमला कर दिया था। इसके बाद छोटा भाई शुभम व सरिता पर भी आरोपितों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रामपाल, निशा, गौरी, कृष्ण, रमेश की पत्नी व एक अन्य के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है।
ये समाचार भी पढ़ें :
Jind News : एकलव्य स्टेडियम जींद में युवक पर चाकू से हमला, एक काबू,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.