हरियाणा न्यूज करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के निसिंग में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की पीट पीटकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के ब्यान दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान
निसिंग निवासी रिंकू ने बताया कि उसका भाई 27 वर्षीय संदीप दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पौषण कर रहा था। शनिवार की शाम को वो मजदूरी का काम पूरा होने के बाद घर आ गया था। आरोप लगाते हुए बताया कि गांव का ही कृष्ण शराब पी रहा और उसके भाई को पीटने की योजना बना रहा था। इस बात का पता संदीप को लग गया तो संदीप कृष्ण के घर जाकर कहने लगा कि उनमें लडऩे की ताकत नहीं है और वो कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहते।
रिंकू ने आरोप लगाते हुए बताया कि कृष्ण उर्फ जरान, नवीन व अन्य चार पांच युवकों ने संदीप के सिर पर लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसको अधमरा करके संदीप को उनके घर के सामने फेंक कर चले गए। जब संदीप की कहराने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बाहर जाकर देखा तो संदीप घायल अवस्था में खुन से लथपथ हालत में गली में पड़ा हुआ है। वो तुरंत ही संदीप को निसिंग के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया। जब वो उसको लेकर करनाल के निजी अस्पताल पहुंचे तो उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई रिंकू ने आरोप लगाते हुए बताया कि गंभीर हालत में संदीप ने उन्हें बताया कि जब कृष्ण शराब पी रहा था तो अपना बदला लेने के लिए संदीप की पिटाई करने के लिए उसे अपने पास बुलाना चाहता था और इसके लिए उसने संदीप के दोस्त से उसका फोन नंबर भी मांगा था। लेकिन संदीप के दोस्तों ने उसे बता दिया कि वो कृष्ण से बचकर रहे। क्योंकि कृष्ण उसके साथ लड़ाई झगड़ा करना चाहता है। इस बात का पता चलने पर संदीप उनके घर चला गया और ठीक ठाक से रहने के लिए संदीप ने कृष्ण की बहन के पांव भी पकड़ लिए। लेकिन कृष्ण ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप की हत्या कर दी।
निसिंग पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज करने में लगी हुई है। ब्यान दर्ज होने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम सहित आगामी कारवाई शुरू करेगी। वहीं बताया जा रहा है कि संदीप की हत्या करने के बाद कृष्ण व नवीन सहित अन्य युवक गांव से फरार हो गए।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.