Hisar crime news today: Two arrested for making illegal demand of money by threatening
GST चोरी के झूठे मैसेज कर पैसे की कर रहे थे डिमांड
हरियाणा न्यूज हिसार : सदर थाना हिसार पुलिस ने सेक्टर 14 हिसार निवासी एक व्यक्ति को डरा धमकाकर पैसे की नाजायज मांग करने के मामले में दो आरोपियों धांगर निवासी राजेश और सत्तर भट्टू निवासी अनिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।
उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने बाबा रोड लाइन फर्म संचालक के पास जीएसटी घोटाले के नाम लेकर ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से फोन और मैसेज भेज नाजायज पैसे की मांग की थी। जिसके बारे में बाबा रोड लाइन फर्म संचालक सेक्टर 14 हिसार निवासी व्यक्ति ने थाना सदर में शिकायत दी थी कि उसने व उसकी पत्नी ने बाबा रोड लाइन के नाम से एक फर्म बनाई थी।
22 नवंबर 2023 को ईमेल के माध्यम से मैसेज आया कि वह फर्म ने जीएसटी चोरी करता है। जीएसटी की चोरी कर घोटाला किया है। जिसका उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर जुर्माना नहीं भरा तो उसे 7/8 साल की सजा हो सकती है। इसके बाद 25 नवंबर को उसके व्हाट्सएप के माध्यम से जीएसटी सेटलमेंट को लेकर धमकी भरा मैसेज भेज नाजायज पैसे की मांग की गई। 7 दिसंबर की फिर से फर्म संचालक के पास जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग की। जबकि शिकायतकर्ता ने उपरोक्त फर्म 2013 में बंद कर दो थी।
उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में मामला दर्ज कर उपरोक्त दो आरोपियों राजेश और अनिल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान
सिरसा की धरती से हुड्डा का ऐलान ; कांग्रेस सरकार बनने पर इनकी होगी पो बारह
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सुरक्षा कर्मी की मौत हत्या या आत्महत्या; पुलिस के लिए बनी सिर दर्द
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.