Big Breaking News Haryana : Headlines in Haryana Today | हरियाणा की ताजा खबरें

0 minutes, 17 seconds Read

 Big Breaking News Haryana : Headlines in Haryana Today  

गुरुग्राम / मंदिर की दीवार गिरी, 5 मजदूर दबे:एक की मौत, बेसमेंट की खुदाई के दौरान ढही मिट्‌टी; मरने वाला MP का

चण्डीगढ / हरियाणा में ग्रुप-डी कर्मियों के तबादले का पोर्टल लांच:CM मनोहर लाल ने सुशासन दिवस पर दी सौगात; आंगनबाड़ी वर्करों को दिए स्मार्टफोन

जींद / हरियाणा में 3 जनवरी से पटवारियों की हड़ताल:बढ़े वेतनमान का नोटिफिकेशन जारी न होने पर रोष; 5 जनवरी तक चलेगा धरना

रेवाड़ी / धुंध से बेकाबू ट्रॉला दुकान में घुसा:दुकानदार के ऊपर चढ़ा; मौके पर ही मौत, ड्राइवर के भी दोनों पैर कटे

गुरुग्राम / चाय बनाते वक्त फटा सिलेंडर:पति-पत्नी समेत बेटा घायल, पहले से हो रही थी गैस लीक, माचिस जलाते ही ब्लास्ट, छत उखड़ी

जींद / हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का उपराष्ट्रपति पर विवादित बयान:बोले- झुका जाट-टूटी खाट किसी काम के नहीं; साक्षी भी जाट, उसके आंसू नहीं दिखे

सोनीपत / प्रियंका गांधी बोली- कुश्ती संघ को भंग नहीं किया:कहा- सिर्फ फेडरेशन की गतिविधियों को रोका है, भाजपा सरकार झूठी खबर फैला रही

रोहतक / चोर सक्रिय: सब्जी मंडी के बाद पालिका बाजार में चटकाए ताले, मेडिकल स्टोर को बनाया चोरों ने निशाना

फतेहाबाद / बहू ने बुजुर्ग सास-ससुर को घर से निकाला बाहर, सात माह पहले हुई थी इकलौते बेटे की शादी

भिवानी / धुंध का कहर: जूई में सीकर जा रही हरियाणा रोडवेज बस ट्रैक्टर से टकराई, बाल-बाल बची सवारियां

सोनीपत / कुड़ा बीन रहे बुजुर्ग की ट्रक से कुचलकर मौत, UP के जिला बागपत के गांव आजमपुर के रहने वाले थे सोमपाल

जींद / हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र व संविधान को खतरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि यदि भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र व संविधान दोनों खतरे में होंगे। इसलिए लोगों को लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर कांग्रेस का साथ देना होगा। उदयभान सोमवार सुबह यहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगबीर ढिगाना व प्रमोद सहवाग के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

झज्जर / भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ बोले- कुश्ती संघ की गतिविधियों को देखते हुए निर्णय अच्छा

चण्डीगढ / सैलजा का हुड्डा पर निशाना: कहा- पार्टी सभी की, किसी को ओहदा मिल जाए तो उसे घर की संपत्ति नहीं समझना चाहिए

हरियाणा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने एक बार फिर प्रदेश के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है। सैलजा ने कहा कि पार्टी सभी की होती है। अगर किसी को कोई ओहदा मिल जाए तो उसे अपनी निजी संपत्ति नहीं समझना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Hisar news Today 

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के पार

 *नई दिल्ली* : देश में एक बार फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है. कोविड के बढ़ते मामले एक बार फिर से चिंता का विषय बन गये है. बीते 24 घंटे में देशभर में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4054 तक पहुंच गया है. एक दिन पहले एक्टिव मामले 3742 रिपोर्ट किए गए थे.  स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है।

जनआक्रोश रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बेदखल करने की भरी हुंकार

कांग्रेस सरकार ने ठेकेदारी प्रथा खत्म की लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार खुद ठेकेदार बन गगई : भूपेंद्र हुड्डा


बीजेपी की झूठी गारंटियों, जुमलेबाजियों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया : उदयभान

मनोहर सरकार बताए दूसरे प्रदेशों से कौन सी पर्ची आती हैं, जिन्हें सरकार नौकरी दे रही है : दीपेंद्र हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कांग्रेस सरकार आने पर सफीदों में आईएमटी बनाने का किया ऐलान

जींद। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की हुंकार भरते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले साढ़े नौ साल में हरियाणा को कहां से कहां पहुंचा दिया। आज हरियाणा के अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नही हैं। बाहर निकलो तो सड़कें टूटी पड़ी हैं। इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसकी प्रशंसा की जा सके। जो हरियाणा 2014 से पहले तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में नंबर एक था वो आज बेरोजगारी, अपराध में नंबर एक पर है। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में आयोजित जनआक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली का आयोजन विधायक सुभाष गांगोली ने किया जबकि मंच संचालन पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने किया।  उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। बड़े पदों पर जो भर्ती की लिस्ट आती है, उसमें हरियाणा के नहीं दूसरे प्रदेशों के बच्चे भर्ती होते हैं। हरियाणा के बच्चे कहां जाएं। हमारी सरकार ने ठेकेदारी प्रथा ख़त्म की लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार खुद ठेकेदार बन गई हे। पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिये कच्चे में बदल दिया। जिसमें न नौकरी है न पेंशन है। 

अग्निवीर योजना में नौजवान चार साल में ही वापस घर लौट आएगा। प्रदेश को पोर्टलों के झंझट में फंसा दिया है। पहले किसान खेत से सीधा मंडी में फसल ले जाकर बेचता था, अब पोर्टल के भरोसे बैठा रहता है और उसे बारिश ओलावृष्टि से नुकसान हो जाता है तो मंडियों में एमएसपी तक नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा चल रही है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। उन्होंने लोगों की मांग पर सफीदों में आईएमटी बनाने का ऐलान किया।

हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है : उदयभान

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। बीजेपी की झूठी गारंटियों की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि इनकी जुमलेबाजियों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। इस चुनाव में वोट देते समय जनता को फैसला करना है कि इनकी कौन सी गारंटी पूरी हुई। हरियाणा में मनोहर सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इस सरकार ने साढ़े नौ साल में कोई नया काम किया नहीं उलटे प्रदेश पर चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा चढ़ा दिया। प्रदेश में पैदा होने वाले हर बच्चे पर 132800 रुपये का कर्ज है। आज प्रदेश में हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। 

सरकारी नौकरियों में अन्य प्रदेशों के युवाओं को किया जा रहा भर्ती : दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने काह कि हर घर में नौजवान बेरोजगार हैं। आज न प्राइवेट सेक्टर में रोजगार है, न सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है। दो लाख सरकारी पद समाप्त कर दिए गए हैं। कोई औद्योगिक क्षेत्र नहीं लगाए,  पक्की नौकरियों को कौशल निगम या अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिये कच्चा किया जा रहा है। दो दर्जन से ज्यादा भर्ती घोटाले हुए, दफ्तरों में करोड़ों रुपये की घूस पकड़ी गई। हरियाणा की सरकारी भर्तियों में जो लिस्ट आ रही है उसमें ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के नौजवानों को हरियाणा की लिस्ट में जगह दी जा रहे है। इसका उदाहरण देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसडीओ भर्ती में 80 में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए और अब हाल में एसडीओपी लिस्ट में 7 में से 4 पदों पर दूसरे प्रदेश के लोगों की भर्ती कर ली गई। ऐसे में हरियाणा का युवा कहां जाएगा। पिछले 10 साल में हरियाणा में बेरोजगारी ने हालात बदतर कर दिए हैं। 

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव का निर्णय ले चुकी है और आने वाले चुनाव में अपने वोट की चोट से बीजेपी.जेजेपी का घमंड तोड़ देगी। इस अवसर पर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक जगबीर मलिक, विधायक गीता भुक्कल, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक राव दान सिंह, विधायक बीबी बत्तरा, विधायक बलबीर बाल्मिकी, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक परमिंदर ढुल, प्रमोद सहवाग, बलजीत रेढू, धर्मेंद्र  ढुल, प्रदीप गिल, पवन गर्ग, दीपक पिंडारा, बिजेंद्र ढाठरथ, सारंग ढाठरथ सहित अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading