हरियाणा न्यूज रोहतक : साल के अंतिम सप्ताह में ठंड के साथ अब धुंध ने भी अपना असर दिखाया है। मंगलवार अलसुबह से ही धुंध ने अपना कब्जा जमाते हुए दोपहर करीब 11 बजे तक अपना असर रखा। मंगलवार सुबह छाई धुंध के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह करीब चार घंटे जिसमें सुबह छह बजे से लेकर दस बजे तक दृश्यता 10 से 20 मीटर तक रही। पानीपत- रोहतक हाईवे पर गोहाना रोड पर जसिया गांव के पास कई वाहन जिसमें कार, ट्रक और बस शामिल थे आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि वाहनों के धीरे चलने की वजह से कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। Delhi Hisar National Highway Accident Today
वीटा प्लांट के पास गोलपोस्ट से टकराई कार
मंगलवार सुबह करीब सात बजे शहर के गोहाना रोड पर वीटा प्लांट के पास भी हादसा हुआ। इसमें एक तेज रफ्तार कार सीधे गोलपोस्ट से जा टकराई। कार सवार युवक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि धुंध व स्टेयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें : Fatehabad accident news today
Head of Binain Khap is no more : नहीं रहे बिनैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, पंचतत्व में विलीन
नरकीय जीवन जीने को मजबूर सरसौद गांव के ग्रामीण : प्रशासन नहीं ले रहा सुध
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.