Fatehabad News : मारपीट करने के मामले में 3 नामजद सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज

0 minutes, 3 seconds Read

Fatehabad News: Case filed against 5 people including 3 named accused in assault case

रतिया में पुरानी रंजिश के चलते कथित तौर पर मारपीट किए जाने के मामले को लेकर शहर थाना पुलिस ने वार्ड नंबर 13 के सतनाम सिंह के बयानों पर 3 नामित सहित 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नामजद किए गए आरोपियों में संदीप, डोगर व टूना के अलावा अन्य अज्ञात शामिल हैं।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बीती शाम को जब वाह अपने दोस्त गौरव यादव के साथ मुख्य नहर पर रेहड़ी पर गोलगप्पे खा रहा था तो इतनी देर में ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 4-5 युवक आ गए और आते ही उसे पकड़ लिया।

आरोप लगाया कि इस दौरान उन्होंने उसके साथ कथित मारपीट शुरू कर दी और जब उसके दोस्त को पकड़ने लगे तो वह वहां से भाग गया। पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि कथित तौर पर मारपीट करने वालों में से 3 लोगों को वह जानता है, क्योंकि पहले भी इनके साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था। इस दौरान उक्त युवकों ने धमकी दी थी कि जब भी वह मिलेगा, उसे देख लेंगे।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने अपने हाथों में लिए हुए लोहे की पाइप व अन्य डंडों आदि से ही मारपीट शुरू कर दी थी।

इस दौरान शोर मचाया तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। बाद में राहगीरों ने ही उसे उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने अग्रोहा मैडीकल रैफर कर दिया था। पुलिस ने संबंधित नामित व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading