एडीजीपी श्रीकांत जाधव का फेसबुक पर बनाया फर्जी प्रोफाइल, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
ADGP Shrikant Jadhav fake profile created on Facebook
हरियाणा न्यूज हिसार : पुलिस अधीक्षक हिसार मोहित हांडा के निर्देशानुसार हिसार साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान के अलवर से एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने एडीजीपी हिसार मंडल, हिसार श्री कांत जाधव, आईपीएस का फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया था। गिरफ्तारी उपरांत उसे अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एडीजीपी हिसार मंडल के कार्यालय से प्राप्त शिकायत पर हिसार साइबर क्राइम थाना में 30 दिसंबर 2023 को अभियोग अंकित किया गया था।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि हिसार मंडल के एडीजीपी श्री कांत जाधव, आईपीएस के फेसबुक की फर्जी प्रोफाइल बना, नागरिकों से रुपए ठगने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने 19 वर्षीय ककराली, अलवर राजस्थान निवासी तनवीर को अलवर से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने एजीडीपी महोदय की फोटो का प्रयोग कर उनके ही नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और उनके फोटो को उस फर्जी प्रोफाइल पर अपलोड करने लगा। इसके बाद आरोपी एडीजीपी की फोटो पर कॉमेंट्स करने वालो के पास फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजने लगा। एडीजीपी की फोटो देख रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पर वह उन्हे कहता कि उनके दोस्त जो आर्मी में किसी बड़े पद पर है उनकी ट्रांसफर हो गई और कीमती फर्नीचर और अन्य सामान वे बेच रहे है। जिस पर सामने वाला सामान खरीदने की की इच्छा जाहिर करता तो वह उनके पास सामान की कोई और फोटो भेज पैसे ट्रांसफर करवा ठगी करता।
थाना साइबर प्रभारी ने बताया कि एडीजीपी के कार्यालय से प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी तनवीर को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसने एडीजीपी जैसे शीर्ष अधिकारी का फर्जी प्रोफाइल क्यों बनाया और इसके पीछे क्या मकसद था, पुलिस इन तमाम पहलुओं के बारे में उससे पूछताछ कर रही है। आमजन से भी अनुरोध है कि जब भी वे किसी से भी सोशिल मीडिया या ऑनलाइन कोई सामान खरीदे तो खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करे।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले आईपीएस अधिकारी पंकज नैन की भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई थी और उस दौरान भी उनके जानकारों से इस तरह से तबादला होने पर सामान बेचने की बात कही गई थी। फर्जी अकाउंट होल्डर ने इसका मैसेज पत्रकार सुनील कोहाड़ के पास भी किया था। लेकिन वो पहले से ही जागरुक था और उन्होंने इसकी सूचना आईपीएस अधिकारी पंकज नैन को दे दी थी।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment