HISAR NEWS UPDATE : हिसार के भगाना गांव में बुजुर्ग दंपति को बेटे बहू ने निकाला घर से, मारपीट कर निकाला घर से

0 minutes, 6 seconds Read

HISAR NEWS UPDATE : elderly couple was thrown out of the house by their son and daughter-in-law in Bhagana village of Hisar district

Hisar News : हिसार जिले के गांव भगाना में एक कलयुगी बेटे और बहू ने अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ घर से निकाल दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीडि़त बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में भगाना गांव के रहने वाले 67 वर्षीय कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। उसका बड़ा बेटा अजय और उसकी पत्नी सुदेश उसके व उसके परिवार के कहे सुने से बाहर हैं। इसलिए उन्होंने अपने बेटे और बहू को अपनी संपति से बेदखल कर रखा है। लेकिन कुछ समय से अजय और उसकी पत्नी सुदेश जबरदस्ती उनके घर में रह रहे हैं।

पीडि़त बुजुर्ग ने बताया कि अजय और सुदेश छोटी छोटी बातों पर उसके व उसकी पत्नी के साथ झगड़ती रहते हैं। उसकी पुत्रवध सुदेश और बेटा अजय उनके पास आए और कहने लगे कि तुम दोनों से वो बहुत परेशान हैं तो मैंनें कहा कि हमारा तुमसे कोई मतलब नहीं है। इतना कहते ही उसकी पुत्रवधू सुदेश ने उसकी पत्नी शीला के बाल पकडक़र नीचे गिरा लिया और मारपीट करने लगी।

कृष्ण कुमार ने बताया कि जब वो छुड़वाने के लिए आगे आया तो उसके बेटे अजय ने डंडे से मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया और हम दोनों पति पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब हम घर के बाहर गली में बैठ गए तो उन्होंने वहां पर भी हमारे साथ मारपीट की। पीडि़त बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन दोनों ने धमकी दी कि घर में ही नहीं गांव में भी खिाईदिए तो दोनों को जान से मार देंगें।  

गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीडि़त बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर उसके बेटे अजय और पुत्रवधू सुदेश के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading