Wife arrested for murdering husband in Surbara village
पति की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने की आरोपित महिला गिरफ्तार
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज जींद : एक अन्य शख्स के साथ मिलकर पति की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने की आरोपित महिला को थाना उचाना पुलिस ने जांच दौरान काबू कर लिया है। पुलिस आरोपित महिला से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
जांच अधिकारी ने बताया कि गांव सुरबरा निवासी राजा पुत्र राम कुमार निवासी सुरबरा का शव 21 दिसम्बर की सुबह उसके मकान में तूड़ी वाले हाल कमरे में चारपाई पर खून से लथपथ अवस्था में मिला था। शव के मुंह, कान, सिर, हाथों पर चोटों के निशान थे और बाएं कान से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत वारिसों को सौंप दिया था। वहीं मृतक के भतीजे अमित ने शिकायत देकर बताया था कि बुधवार की रात को
उसके चाचा राजा व चाची कुसुम में खूब झगड़ा हुआ। जिसमें चाची ने चाचा को चोटें मारीं। थोड़ी देर बाद बाइक पर रिश्ते में चाचा लगने वाला वीरेन्द्र वहां आया तथा राजा के घर में चला गया। सुबह वीरेन्द्र ने सबको बताया कि उसने तथा कुसुम ने पीट-पीट कर राजा की हत्या की है।
अमित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच दौरान आरोपी वीरेन्द्र उर्फ बिन्द्र को काबू करके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी। वहीं आरोपी महिला वारदात के बाद से ही फरार चल रही थी। जिसे जांच दौरान पुलिस ने अरैस्ट कर लिया है।
आरोपी महिला की पहचान कुसुम निवासी सुरबरा के तौर पर हुई है। जिसका मायका नारनौंद क्षेत्र के गांव किन्नर में है। पुलिस ने आरोपित महिला से वारदात को लेकर गहनता से पूछताछ की है तथा हत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये समाचार भी पढ़ें : नीचे दी गई लाइन पर टच करें खबर ओपन हो जाएगी
25 साल पहले जवानी में किया मर्डर : बुढ़ापे में गिरफ्तार
हरियाणा में ठंड का सितम : मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर हिसार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एडीजीपी की बनाई फेक फेसबुक आईडी : पुलिस ने आरोपित को लिया रिमांड पर
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.