![]() |
Jind Village Lohchab Girl Missing |
जींद जिले के नजदीकी गांव ( Jind Village Lohchab Girl Missing ) से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के परिजनों का आरोप है कि उसकी बहन से भिवानी जिले के गांव रोहनात का युवक अपने साथ भगाकर ले गया है। जींद सदर थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।
जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के गांव लोहचब निवासी युवक ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय बहन बिना बताए 15 फरवरी को कहीं पर चली गई है। जब वो काफी देर तक वापस घर नहीं आई तो उन्होंने उसकी तलाश अपने आसपड़ोस में की। लेकिन जब वो नहीं मिली तो उन्होंने अपने परिजनों सहित अपनी बहन को तमाम रिश्तेदारियों व जानपहचान की जगह पर की। परंतु कहीं से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त युवक ने आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि उसकी बहन को भिवानी जिले के गांव रोहनात निवासी साहित बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.