![]() |
Hisar barwala sulkhani truck driver loot |
हिसार जिले के गांव सुलखनी के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक ट्राला चालक से लूट ( Hisar barwala sulkhani truck driver loot) करने का मामला सामने आया है। ये वारदात सोमवार की देर रात की है। पुलिस ने ट्राला चालक की शिकायत पर करवाई करते हुए स्कार्पियो सवार पर मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव धान्सू निवासी रामनिवास ने बताया कि वो ट्रक ड्राइवर है और इन दिनों वो एसएस कार्गो कंपनी में 18 टायरी गाड़ी को चलाता है। वो यूपी के सहारनपुर से गाड़ी में पेपर रोल भरकर हरियाणा के लिए चला था। उसने ये माल फतेहाबाद के टोहाना स्थित भारत प्लाई फैक्ट्री में उतारना था। 17 फरवरी की शाम को वो टोहाना पहुंचा और गाड़ी खाली होने पर फैक्ट्री से 35 हजार रूपए लेकर बरवाला होते हुए अपने गांव धांधू के लिए चल दिया।
रामनिवास ने बताया कि जब वो घिराय गांव से होते हुए सुलखनी की फिरनी पर पहुंचा तो एक स्कार्पियो गाड़ी ने उसको ओवरटैक किया और उसके आगे निकलते ही ब्रेक लगा दिए। एक दम से आगे गाड़ी के ब्रेक लगाने के कारण उसको अपना ट्राला रोकना पड़ा। जैसे ही उसने अपनी गाड़ी को रोका तो स्कार्पियो गाड़ी से एक युवक उतरा। उस युवक ने कहा कि आरटीओ साहब हैं आपकी गाड़ी का परमिट नहीं है। कागजात दिखाओ, जब मैंनें मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की।
पीडि़त ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान उसने डॉयल 112 पर फोन करना चाहा, लेकिन हमलावर ने उसको फोन करने का मौका नहीं दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी शर्ट की जेब में रखे 35 हजार रूपए निकालकर फरार हो गया। ये घटना सोमवार रात की करीब सवा दस बजे की है। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख युवक स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया। इस गाड़ी में दो लोग स्वार थे। अपनी गाड़ी की लाईटों की रोशनी में जब उसने स्कार्पियो गाड़ी का नंबर चैक किया तो उसका नंबर ॥क्र ०६-्रक्त१२७२ है।
उसने तुरंत ही इसकी सूचना डॉयल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर इसकी शिकायत बरवाला पुलिस थाने में करने की हिदायत दी। ताकि आगामी कारवाई की जा सके। बरवाला थाना पुलिस ने ट्राला चालक रामनिवास की शिकायत पर करवाई करते हुए स्कार्पियो सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.