Full-fledged Online Degree/Diploma Programs and Online Diploma/Certificate Courses

फुल फलेज्ड ऑनलाइन डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम्स तथा ऑनलाइन डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सिज, जानिए किन कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला

0 minutes, 3 seconds Read

Full-fledged Online Degree/Diploma Programs and Online Diploma/Certificate Courses

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि), हिसार के सैंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन (सीडीओई) के अंतर्गत फुल फलेज्ड ऑनलाइन डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम्स तथा ऑनलाइन डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सिज में दाखिला प्रक्रिया शुरु हो गई है।  इन कोर्सिज में बिना लेट फीस के दाखिले की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऑनलाइन प्रोग्राम्स की दाखिला प्रक्रिया के पोर्टल का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर कुलसचिव डा. विजय कुमार तथा कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे।


कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि ऑनलाइन कोर्स वर्तमान समय की मांग हैं।  विश्वविद्यालय के फुल फलेज्ड ऑनलाइन डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम्स तथा ऑनलाइन डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सिज के प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त रूझान है।  खास बात यह है कि इन कोर्सों में देश तथा विदेश से कोई भी विद्यार्थी दाखिला ले सकता है।  विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थी भी इन कोर्सों को कर सकते हैं।  नियमित विद्यार्थियों के लिए फीस में 25 प्रतिशत की छूट भी है।

फुल फलेज्ड ऑनलाइन डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम्स के कौन-कौन से कोर्स में ले सकते हैं दाखिला ?
सीडीओई के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने बताया कि फुल फलेज्ड ऑनलाइन डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम्स में एमबीए, एमसीए, एमए मास कम्युनिकेशन, एमकॉम, बीकॉम व डिप्लोमा/सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस शामिल हैं।  इसके अतिरिक्त सीडीओई के तहत हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) के संयुक्त तत्वाधान में कई डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सिज संचालित किए जा रहे हैं।  इन कोर्सिज में हरियाणा स्टेट सर्टिफिकेट इन आइटी एडवांस्ड एप्लीकेशंस, हरियाणा स्टेट सर्टिफिकेट इन आइटी एप्लीकेशंस, सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन इंगलिश कम्युनिकेशन स्किल्स, सर्टिफिकेट इन आॅफिस एसिसटेंस, सर्टिफिकेट कोर्स इन डाटा एंट्री एंड डाटा मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग/सर्टिफिकेट इन एडवास्ड एक्सेल, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड टेली विद लेटेस्ट वर्सन आॅफ टेली प्राइम, सर्टिफिकेट कोर्स इन बैंकिंग, फायनैंशियल सर्विसिज एंड इंश्योरेंस, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड अकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन रिटेल मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन आईटी नेटवर्क स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आइ्रटी डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन फोटो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन एडोब, सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा डीटीपी, सर्टिफिकेट इन आॅटोकेड, सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन सी एंड सी++ प्रोग्रामिंग, सर्टिफिकेट इन जावा, सर्टिफिकेट इन डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, सर्टिफिकेट इन डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी एंड सी ++, सर्टिफिकेट इन पायथॅन, सर्टिफिकेट इन पीएचपी, सर्टिफिकेट कोर्स इन एचटीएमएल विद सीएसएस, सर्टिफिकेट इन सी#, सर्टिफिकेट इन डिजिटल फ्रीलांसिंग तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन सोशल मीडिया मार्केटिंग हैं।  अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।  इस अवसर पर सीडीओई के सभी शिक्षक व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

हिसार में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड,

निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, वार्ड वाइज उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के स्थान निर्धारित

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading