Hisar Hansi News : young man and a woman committed suicide in Narnaund, swallowed poisonous substance in the fields
Haryana News : हिसार जिले के नारनौंद कस्बे के मोठ रोड़ पर स्थित खेतों में एक युवक युवती ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। युवती जींद के नजदीकी गांव की रहने वाली है। जबकि युवक सफीदों क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है।
शुक्रवार की सुबह जब लोग उठकर खेतों में गए तो नारनौंद-मोठ रोड़ पर पार्षद मास्टर उदय सिंह लोहान के आवास के सामने खेतों में एक युवक और युवती पड़े हुए दिखाई दिए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो नारनौंद थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर पुलिस को देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया।
![Haryana News 112 Hansi News : नारनौंद में युवक युवती ने की आत्महत्या, खेतों में निगला जहरीला पदार्थ, जींद जिले के रहने वाले हैं दोनों](https://i0.wp.com/haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/02/112.jpg?resize=820%2C463&ssl=1)
पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल का बारिकी से निरक्षण कर सबूत ईक्टठा करने में लगे हुए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान की कोशिश की तो उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने बीटी के माध्यम से इसकी सूचना आसपास के पुलिस थानों व दूसरे जिलों की पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद से खबर आग की तरह फेल गई। मृतक युवक जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव कारखाना का रहने वाले प्रवेश पुत्र सुमेर सिंह के रूप में हुई है। जबकि युवती जींद जिले के गांव नगूरा की रहने वाली रहने वाली बताई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच प्रेमप्रसंग होगा। लेकिन दोनों ने आत्महत्या क्यों की है ये अभी भी पहेली बनी हुुई है। साथ ही दोनों यहां नारनौंद के खेतों में कैसे पहुंचे और जहरीला पदार्थ कहां से खरीदकर लाए ये भी जांच का विषय बने हुए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि मोठ रोड़ पर एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ है। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस अलग अलग पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.