उकलाना में बंद मकान से जेवरात और बरवाला गौशाला में चोरी के मामलों में तीन गिरफ्तार

0 minutes, 9 seconds Read

Uklana band Makan Se nagadi aur jewellery and Barwala gaushala chori 

हिसार जिले उकलाना में बंद मकान में सेंध लगाकर आभूषण व नगदी चोरी करने सहित बरवाला गौशाला से डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। मकान से नगदी और आभूषण चोरी करने के मामले में पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 80 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

बंद मकान से आभूषण चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 80 हजार रुपए बरामद

      उकलाना पुलिस ने महालक्ष्मी कॉलोनी उकलाना स्थित मकान से आभूषण चोरी के मामले में दो आरोपियों पाबड़ा निवासी राजीव और दीपक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 80 हजार रुपए बरामद किए है।

     ASI विक्रम ने बताया कि उक्त आरोपियों ने अन्य सहित महालक्ष्मी कॉलोनी उकलाना मंडी स्थित मकान से आभूषण चुराए थे। जिसके बारे में थाना उकलाना में महालक्ष्मी कॉलोनी उकलाना मंडी निवासी शिव कुमार ने उसके बंद मकान से आभूषण चोरी होने के बारे शिकायत दी थी। दो गई शिकायत में उसने बताया कि वह अपने परिवार सहित किन्नू तोड़ने के लिए दादरी गए हुए थे। कि 7 जनवरी को उनके पड़ोसियों ने फोन पर घर के ताले टूटे होने के बारे बताया। घर पहुंचने पर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे, सामान बिखरा हुआ था और सोने चांदी के जेवरात गायब मिले। 

     जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना उकलाना में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों आरोपियों ने अपने तीसरे साथी के साथ चोरी की वारदात की। चुराए गए सभी आभूषण तीसरा आरोपी लेकर फरार है। तीसरे आरोपी ने उपरोक्त दोनों को 80 हजार रुपए दिए।  पुलिस ने आरोपियों से 80 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

गौशाला से डीजल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

      बरवाला पुलिस ने टोहाना रोड स्थित गौशाला से डीजल चोरी के मामले में प्रभुवाला निवासी पवन को गिरफ्तार किया गया है। 

     उप निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि थाना बरवाला में टोहाना रोड स्थित गौशाला प्रधान सतीश बंसल ने गौशाला से डीजल चोरी होने के बारे में शिकायत दो थी। जिसमें उसने बताया कि 15 फरवरी को एक व्यक्ति गोशाला से तेल चुरा कर भाग गया। इस से पहले भी गौशाला से तेल चोरी हुआ है और ट्रैक्टर की बैटरी भी चोरी हुई थी । पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading