Hisar Accident News Today : बस से गिरा युवक; दो बहनों का इकलौता भाई

 Hisar Accident News Today :

Haryana News Hisar : दिल्ली हिसार मार्ग पर हिसार एयरपोर्ट चौक के पास रोडवेज बस से एक छात्र अज्ञात परिस्थितियों में बस से गिरकर घायल हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि जब बस को चैकिंग के लिए रूकवाया गया तो छात्र ने बस से छलांग लगा दी। लेकिन छात्र की गंभीर हालत के चलते असली कारणों का पता नहीं चला। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हांसी के नजदीकी गांव पुठी मंगल खां निवासी महेंद्र ओपन से बीए कर रहा है और वो वीरवार को गांव तलवंडी राणा के पास एक शिक्षण संस्थान में परीक्षा देने के लिए जा रहा था। महेंद्र दो बहनों का इकलौता भाई है। हांसी से रोड़वेज बस में सवार होकर हिसार आ रहा था कि दिल्ली हिसार नेशनल हाइवे पर एयरपोर्ट चौक पर बस को चैकिंग के लिए रोका तो छात्र बस से गिर गया। 

 छात्र जब बस से गिरा तो वो गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोंश हो गया। मौके पर मौजूद किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को  पुलिस नेे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। छात्र के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी बताई जा रही हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्राथमिक सूचना छात्र बेटिकट होने की मिल रही है। असलियत छात्र के होश में आने बाद ही पता चल पाएगी।

 छात्र बस में बिना टिकट के यात्रा कर रहा था और चेकिंग के डर से छलांग लगाई है या अन्य किसी कारण से बस से गिरा है। इसका पता तो छात्र खुद ही बता सकता है। लेकिन आसपास मौजूद लोगों को घायलों की मदद के लिए आगे आकर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना चाहिए। ताकि किसी की जान बच सके। 

ये खबरें भी पढ़ें : 

हांसी में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत

Hansi accident news today

पटवारी एवं कानूनगो की हड़ताल नहीं हुई खत्म, लोगों की परेशानी बढ़ी | Patwari and Kanungo strike did not end

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने हिसार सेंट्रल जेल का किया औचक निरीक्षण, बिजली अधिकारियों को दी बिजली चोरी पकडऩे के निर्देश

छुट्टियों के बावजूद स्कूल में लग रही थी कक्षा, स्कूल में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment