Despite spending crores of rupees, villagers of Badhana village are still yearning for drinking water
नहरी पेयजल के लिए काफी समय से जद्दोजहद कर रहे लोग, फिर भी विभाग कर रहा अनसुनी
जींद जिले के बधाना गांव के लोग काफी समय से जलघर से मिलने वाले नहरी पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी लोगों की बातों को अनसुना कर रहे हैं। इसके लिए विभाग ने टैंकों आदि की मुरम्मत तथा अन्य कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च तो कर दिए, लेकिन अभी तक लोग जलघर से मिलने वाले नहरी पानी से महरूम हो रहे हैं। जिसके कारण गांव के लोगों में सरकार तथा विभाग के अधिकारियों प्रति रोष है।
बधाना निवासी रामकरण, हवा सिंह, विकास, संदीप, राजेश, बनी सिंह, कुलदीप, रमेश आदि ने बताया था कि गांव स्थित जलघर के निर्माण के बाद ही गांव के लोगों को टैंकों में नहरी पानी उपलब्ध होने के बावजूद भी पीने के लिए नहरी पानी मिल रहा है।
सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर जींद नहर से दिल्लूवाला वाया नगूरां होते हुए बधाना जलघर तक नहरी पानी की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव के लोगों को टैंकों में नहरी पानी की उपलब्धता के बावजूद भी अभी तक नहरी पेयजल नसीब नहीं हुआ है। जिससे विभाग की अनदेखी के चलते गांव के लोग टी.डी.एस. युक्त खारा पानी पीने का मजबूर हैं। उक्त पानी से जहां गांव में बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है, वहीं विभाग स्वच्छ पेयजल के नाम से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
हालांकि मामले को लेकर अनेक बार जलापूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन मामले को लेकर किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ। गांव के लोगों का कहना है कि जब गांव के जलघर में नहरी पानी उपलब्ध है तो फिर विभाग गांव में नहरी पानी की सप्लाई क्यों नहीं कर रहा है।
इससे विभाग के उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। गांव के लोगों को नहरी पानी नहीं मिल पाने के कारण महिलाओं को पीने के पानी के लिए खेतों में बने सबमर्सिबलों का रुख करना पड़ता है। जिसके कारण महिलाओं को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की थी कि जल्द से जल्द बधाना गांव स्थित जलघर से लोगों को नहरी पानी उपलब्ध करवाया जाए ताकि लोगों को पीने के पानी के मामले में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
10 दिनों में नहरी पानी की सप्लाई कर दी जाएगी चालू : जे.ई.
मामले को लेकर जलापूर्ति विभाग के जे.ई. रोहित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जलघर में नहरी पानी के लिए टैंडर हो चुका है, इसके लिए 10 दिनों के अंदर-अंदर गांव में नहरी पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। जलघर में सभी टैंकों की सफाई करने के अलावा अन्य कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। गांव के लोगों को नहरी पानी मिले इसके लिए विभाग शुरू से ही प्रयासरत है। अब लोगों को जल्द नहरी पानी की सप्लाई मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें :-
Jind Crime News : पुलिस थाने में युवक से सुसराल वालों ने की मारपीट, हाथ टूटा, एसपी से न्याय की गुहार,
रुपयों के लेनदेन को लेकर युवक पर हमला, उपचार के दौरान मौत, गांव के युवक पर मामला दर्ज,
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.