Sirsa Murder News: सिरसा में तेजधार हथियारों से काटकर युवक की हत्या , सुबह खून से लथपथ मिला युवक का शव

0 minutes, 12 seconds Read

Sirsa Murder News: young man was murdered in Sirsa by cutting him with sharp weapons

AVvXsEiHSL7_61DdoTWhua451gb2sKCqceGtrN4YHBSNZJg7w82kZDHEBPvQ84mpjwqwdtH1rV-uhESZ-l6pCxNZ5mW3WOyn2DyosU1A_zTXGv3LwImx1lKYbshR85qGxhQDO3_7YfwC3gVt_UfgqHuoSWQ3xrc7HgrbVaBkgGJwMX0QDXBcRvQSR9Dvz2MNBQM Sirsa Murder News: सिरसा में तेजधार हथियारों से काटकर युवक की हत्या , सुबह खून से लथपथ मिला युवक का शव

हरियाणा न्यूज सिरसा : सिरसा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिरसा जिले के गांव जंडवाला बिश्नोईयां में घर के बाहर सो रहे युवक पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी बेरहमी से काटकर हत्या कर दी। सुबह ग्रामीण जब उठकर अपने घरों से बाहर निकले तो युवक का शव गली में चार पाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ( Sirsa News Today)

मिली जानकारी के मुताबिक गांव जंडवाला बिश्नोईयां निवासी 20 वर्षीय मुकेश कब बुधवार के शाम को गांव के ही लोगों के साथ झगड़ा हो गया था लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कर दिया था। उसके बाद मुकेश घर पर आकर खाना खाने के बाद अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो गए थे। मुकेश के परिजन जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि मुकेश का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। रात के समय किसी ने मुकेश की तेजधार हथियारों से काटकर हत्या कर दी है। ( Sirsa crime News)

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या का शक

गांव जंडवाला बिश्नोईयां निवासी मुकेश का अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की भनक लड़की के परिजनों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत मुकेश के परिजनों से की और दोनों परिवारों ने मिलकर मुकेश और लड़की को काफी समझाया। लेकिन दोनों अपने प्यार में इस कदर अंधे हो चुके थे कि उन्हें अपने परिजनों की बात भी बुरी लग रही थी और वह नहीं माने। समाज में बेइज्जती के डर से लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी की शादी 25 जून को कर दी। ताकि इस बात से छुटकारा मिल सके। ( Sirsa News Hindi)

शादी के कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद जब लड़की वापस अपने मायके आई तो इसकी भनक मुकेश को लग गई और वो लड़की के घर के बाहर चक्कर काटने लगा। इस बात का पता लड़की के पिता और भाई को लगा तो उन्होंने गांव में इसके लिए पंचायत बुलाई और मुकेश को समझाने का काफी प्रयास किया। परंतु वह नहीं माना और इसको लेकर बुधवार की शाम उनके बीच झगड़ा भी हो गया। ( Sirsa Haryana News)

मुकेश के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लड़की के परिजनों पर लगाया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि क्या सच में लड़की के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है या फिर मुकेश का किसी ओर के साथ झगड़ा था और उसने इसका फायदा उठाते हुए उसकी हत्या कर दी। ताकि उसे पर मुकेश की हत्या का शक ना जाए और सबके शक की सुई लड़की के परिजनों पर ही घुमती रहे। हत्या की सूचना मिलते हैं डीएसपी किशोरी लाल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। ( Latest Sirsa News Today)

आज की हरियाणा की ताजा खबरें:-

नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार,

जींद में सेंट्रल बैंक लूटने का आरोपित साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार,

नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम,

हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज,

केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी,

Rohtak Jile Ki News : सुनारियां गांव के युवक पर जानलेवा हमले करने के मामले में 3 गिरफ्तार,

हरियाणा-पंजाब बार्डर पर किसानों की हलचल हुई तेज, बार्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच,

Sonipat Crime News: गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading